Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CWG 2022: लॉन बॉल खेलों के इतिहास में भारत का पहला मेडल कंफर्म

CWG 2022: लॉन बॉल खेलों के इतिहास में भारत का पहला मेडल कंफर्म

नई दिल्ली: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराने के बाद भारतीय लॉन बॉल टीम ने इतिहास रच लिया है, इस खेल में भारत को पहली बार मेडल मिलेगा। अब फिजी को हराने वाली साउथ अफ्रीकी टीम से फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए टक्कर होगी। अचिंता शेउली ने दिलाया तीसरा गोल्ड ब्रिटेन के बर्मिंघम […]

CWG 2022
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2022 16:01:41 IST

नई दिल्ली: सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 16-13 से हराने के बाद भारतीय लॉन बॉल टीम ने इतिहास रच लिया है, इस खेल में भारत को पहली बार मेडल मिलेगा। अब फिजी को हराने वाली साउथ अफ्रीकी टीम से फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए टक्कर होगी।

अचिंता शेउली ने दिलाया तीसरा गोल्ड

ब्रिटेन के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स तीसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए। ये दोनो ही गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग खेलों में आए है। पहले युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता। इसके बाद देर रात वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के तीसरे दिन भी भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने देश को इस कॉमनवेल्थ में तीसरा स्वर्ण पदक दिलाया है। 21 साल के अचिंता शेउली ने 73 किलोवर्ग के फाइनल में रिकॉर्ड वजन उठाकर इतिहास रच दिया। जीत के बाद भावुक होकर अचिंता ने कहा कि कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता है।

कही दिल छू लेने वाली बात

कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अचिंता शेउली ने कहा कि आज मैं बेहद खुश हूं। कई संघर्षों को पार करने के बाद मैंने यह पदक जीता है। मैं इस पदक को अपने भाई और सभी कोच को समर्पित करूंगा। इसके बाद मैं ओलंपिक की तैयारी करूंगा।

ब्रिटेन के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स तीसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए। ये दोनो ही गोल्ड मेडल वेटलिफ्टिंग खेलों में आए है। पहले युवा वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने गोल्ड जीता। इसके बाद देर रात वेटलिफ्टर अचिंत शुली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण