Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs WI: तीन घंटे देरी से शुरू हुआ दूसरा टी-20 मुकाबला, ये थी बड़ी वजह

IND vs WI: तीन घंटे देरी से शुरू हुआ दूसरा टी-20 मुकाबला, ये थी बड़ी वजह

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबला शुरू होने का समय 8.00 बजे निर्धारित था। लेकिन मैच तीन घंटे देरी से रात 11.00 बजे […]

IND VS WI 2ND
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2022 08:49:47 IST

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबला शुरू होने का समय 8.00 बजे निर्धारित था। लेकिन मैच तीन घंटे देरी से रात 11.00 बजे शुरू हुआ। इसके पीछे एक बड़ी वजह थी।

इस कारण लेट हुआ मुकाबला

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज में पांच मैचो की टी-20 सीरीज खेल रही है। पहले मुकाबले में भारत को शानदार जीत हासिल हुई। जबकि दूसरे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब दोनो टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। दूसरा टी-20 मुकाबला तीन घंटे के देरी से शुरू हुआ। ऐसा पहली हुआ जब बार टी-20 मैच बारिश की वजह से नहीं, बल्कि खिलाड़ियों का सामान न पहुंचने की वजह से लेट हुआ। ये टी-20 मैच सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेला गया, लेकिन त्रिनिदाद से टीम के खिलाड़ियों का सामान सेंट किट्स पहुंचा ही नहीं। इसके वजह से रात 8 बजे शुरू होने वाला मैच देर रात 11 बजे शुरू हुआ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया

टॉस जीत कर वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए इस लो स्कोरिंग मैदान पर 138 रन बनाए और कैरिबियाई खिलाड़ियों को 139 रनों का टारगेट दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरे कैरेबियाई बल्लेबाज 4 गेंद शेष रहते ही 19.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 141 रन बना कर रोमांचक जीत हासिल की।

नहीं चले भारतीय बल्लेबाज

भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 31 गेंदों पर 31 रन बनाऐ। वहीं उनके बाद रवींद्र जडेजा ने 30 गेंदों पर 27 रन खेली और ऋषभ पंत ने 12 गेंदों पर 24 रन खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने गोल्डन डक का शिकार हुए और बिना खाता खोले पवेलियन गए। सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार 11 और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 10 रन की पारी खेली।

रोमांचक टी-20 मुकाबले में 5 विकेट से हारा भारत, वेस्टइंडीज ने सीरीज में की बराबरी

युवा गेंदबाज अर्शदीप के टीम में आते ही इस तेज गेंदबाज का करियर हुआ बर्बाद, ये है वजह