अहमदाबाद. अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने गुजरात में नवरात्र के दौरान ‘शानदार’ गरबा किया है. आलिया, शाहिद के साथ अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘शानदार’ का प्रचार करने अहमदाबाद में पहुंची, जहां उन्होंने जमकर गरबा किया. Garba nights in Ahemdabad!!!! #Shaandaar #ShaandaarPromotions A video posted by Alia (@aliaabhatt) on Oct 19, 2015 at 12:39pm […]
अहमदाबाद. अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट ने गुजरात में नवरात्र के दौरान ‘शानदार’ गरबा किया है. आलिया, शाहिद के साथ अपनी आगामी रोमांटिक फिल्म ‘शानदार’ का प्रचार करने अहमदाबाद में पहुंची, जहां उन्होंने जमकर गरबा किया.
आलिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर प्रसिद्ध नृत्य करते हुए शाहिद और अपनी एक वीडियों भी साझा की. वीडियो में शाहिद और आलिया अन्य नर्तकों के साथ गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं.
अहमदाबाद से पहले, शाहिद और आलिया को दिल्ली और बेंगलुरू के विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में देखा गया. विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शानदार’ शुक्रवार को प्रदर्शित होगी.