Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अगस्त में स्ट्रीम होंगी ये शानदार फिल्मे और वेब सीरीज, मूवी देख बनाए शानदार दिन

अगस्त में स्ट्रीम होंगी ये शानदार फिल्मे और वेब सीरीज, मूवी देख बनाए शानदार दिन

मुंबई: अगस्त के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई बड़ी फिल्म रिलीज न हुई हो, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई अहम वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं। इनमें से एक आलिया भट्ट की डार्लिंग्स भी है, जो इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। वहीं, प्राइम पर नई वेब […]

ott films release in august
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2022 18:20:04 IST

मुंबई: अगस्त के पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर भले ही कोई बड़ी फिल्म रिलीज न हुई हो, मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस बार कई अहम वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम हो रही हैं। इनमें से एक आलिया भट्ट की डार्लिंग्स भी है, जो इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। वहीं, प्राइम पर नई वेब सीरीज क्रैश कोर्स आ रही है, जो कोचिंग संस्थानों की राजनीति पर आधारित है। आज हम आपको बताएंगे रिलीज हो रही वेब सीरीज और फिल्मों की पूरी लिस्ट के बारे में।

लाइटईयर

3 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर “लाइटईयर” स्ट्रीम होगी। जो एक साइ-फाइ एक्शन एडवेंचर एनिमेशन फिल्म है। फिल्म में बज के ओरिजिन की कहानी दिखायी जाएगी। स्पेस रेंजर बज लाइटईयर को क्रिस एवांस ने आवाज दी है, जबकि उजो अदुबा कमांडर, अलिशा हॉथोर्ने बेस्ट फ्रेंड और पीटर सॉन सॉक्स की आवाज बने हैं।

द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस

कॉमेडी सीरीज “द ग्रेट वेडिंग्स ऑफ मुन्नेस” 4 अगस्त को वूट सिलेक्ट पर रिलीज हो रही है। सुनील सुबरमानी ने निर्देशन किया है। शो में अभिषेक बनर्जी, बरखा सिंह, विश्वेंद्र सिंह, आकाश दभाड़े प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे।

सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर

4 अगस्त को ही डिस्कवरी+ पर डॉक्यू सीरीज “सीक्रेट्स ऑफ द कोहिनूर” रिलीज होगी। इस सीरीज का निर्माण नीरज पांडेय ने किया है, जबकि मनोज बाजपेयी शो के होस्ट हैं। सीरीज में कोहिनूर हीरे की यात्रा के बारे में बताया गया है।

डार्लिंग्स

नेटफ्लिक्स पर आलिया भट्ट की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म डार्लिंग्स रिलीज होगी। जसमीत के रीन निर्देशित डार्लिंग्स एक डार्क कॉमेडी फिल्म है, जिसमें आलिया के साथ शेफाली शाह और विजय वर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के सह-निर्माता शाहरुख खान हैं।

द सैंडमैन

नेटफ्लिक्स पर सुपरनेचुरल हॉरर वेब सीरीज द सैंडमैन रिलीज हो रही है। इस सीरीज में टॉम सुट्रिज, ग्वेनडोलिन क्रिस्टी, विवियन एकीमपॉन्ग, बॉयड होलब्रुक, चार्ल्स डांस, असीम चौधरी अहम किरदार में दिखेंगे।

 

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण