Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Salman Khan की नई बुलेट प्रूफ कार में क्या है खास, ‘भाईजान’ की Land Cruiser के बारे में जानें यहां!

Salman Khan की नई बुलेट प्रूफ कार में क्या है खास, ‘भाईजान’ की Land Cruiser के बारे में जानें यहां!

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तक लगाना भी मुश्किल है. फैन फॉलोइंग के चलते ही उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ों रुपए का काम करती हैं. उनके चाहने वालों की संख्या सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी है. लेकिन, हाल ही में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स […]

Land Cruiser
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2022 17:02:00 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा तक लगाना भी मुश्किल है. फैन फॉलोइंग के चलते ही उनकी फिल्में सैकड़ों करोड़ों रुपए का काम करती हैं. उनके चाहने वालों की संख्या सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी है. लेकिन, हाल ही में सामने आईं कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके कुछ दिनों बाद अब सलमान खान ने नई बुलेट प्रूफ कार खरीदी है.

सलमान ने खरीदी Toyota Land Cruiser

रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने जो कार खरीदी है, वह Toyota Land Cruiser है. जिसकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यह बुलेटप्रूफ SUV है. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि Mercedes-Benz, BMW और Audi जैसी कई दूसरी जर्मन कार बेस्ड कंपनियों की तरह Toyota भी आधिकारिक तौर पर बुलेटप्रूफ गाड़ियां नहीं बेचती है. Toyota Land Cruiser जैसी कार में आफ्टरमार्केट आर्मरिंग की जाती है.

दुनिया भर में कई सारे नामी आर्मरिंग गैरेज हैं. यहां तक ​​कि Mahindra Armored Vehicles भी ग्राहक की जरूरत के आधार पर आफ्टरमार्केट आर्मरिंग की सर्विस देती है. ऐसीआफ्टरमार्केट सर्विस में आर्मरिंग के कई सारे लेवल उपलब्ध हैं. हालांकि, इसमें देखने वाले पता नहीं चलता है कि गाड़ी बुलेटप्रूफ है या नहीं. लेकिन, अगर आप गाड़ी की खिड़की को करीब से देखें तो मोटे बॉर्डर्स से पता चल सकता है कि वह सील और बुलेटप्रूफ हैं. सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने पिछले महीने गन का लाइसेंस भी लिया था.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?