Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Wang Yi Bangladesh Visit: बांग्लादेश से बिना पूछे चीन ने तय किया विदेश मंत्री का दौरा, ऐतराज के बाद बदली तारीख

Wang Yi Bangladesh Visit: बांग्लादेश से बिना पूछे चीन ने तय किया विदेश मंत्री का दौरा, ऐतराज के बाद बदली तारीख

Wang Yi Bangladesh Visit: नई दिल्ली। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर भड़के चीन ने एकबार फिर से दादागिरी दिखाई है। चीन ने मेजबान देश से बिना पूछे अपने विदेश मंत्री वांग यी की बांग्लादेश यात्रा तय कर दी। लेकिन बाद में उसे इस फैसले पर भी मुंह की […]

Chinese Foreign Minister
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 14:03:45 IST

Wang Yi Bangladesh Visit:

नई दिल्ली। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर भड़के चीन ने एकबार फिर से दादागिरी दिखाई है। चीन ने मेजबान देश से बिना पूछे अपने विदेश मंत्री वांग यी की बांग्लादेश यात्रा तय कर दी। लेकिन बाद में उसे इस फैसले पर भी मुंह की खानी पड़ी है। बांग्लादेश ने कहा है कि जिस समय चीन के विदेश मंत्री आना चाहते है, उस समय उसके विदेश मंत्री देश में होंगे ही नहीं। इस वजह से चीन को वांग यी की बांग्लादेश यात्रा की तारीख को बदलना पड़ा है।

अब इस तारीख का जाएंगे बांग्लादेश

जानकारी के मुताबिक चीनी विदेश मंत्री वांग यी आज और कल यानी 7-8 अगस्त को बांग्लादेश की यात्रा पर रहेंगे। चीन के विदेश मंत्री की बांग्लादेश यात्रा की तारीख बदलना उसके लिए अंतर्राष्ट्रीय बेइज्जती माना जा रहा है।

बांग्लादेशी विदेश मंत्री ने क्या कहा?

बता दें कि तारीख प्रकरण पर बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल ने कहा कि जिस दिन चीनी विदेश मंत्री ढाका आना चाहते थे, उस दौरान वो न्यूयॉर्क और कंबोडिया में अपनी पूर्व निर्धारित यात्रा पर होंगे। इसी लिए तारीख बदलने का अनुरोध किया गया। बता दें कि बांग्लादेश में चीन का भारी निवेश है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी की बांग्लादेश यात्रा कंबोडिया और मंगोलिया समेत कुछ आसियान देशों में उनके दौरे का हिस्सा है।

वांग यी का ढाका में कार्यक्रम

गौरतलब है कि चीनी विदेश मंत्री का विमान आज शाम छह बजे बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। बांग्लादेश के कृषि मंत्री डॉक्टर अब्दुर रज्जाक उनका स्वागत करेंगे। ढाका में वांय यी बाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री एके अब्दुल से कल मुलाकात होगी। अपनी यात्रा के दौरान वांग यी आपदा प्रबंधन और संस्कृति से जुड़े कुछ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण