Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • देहरादून में भीषण सड़क हादसा, खाई में जा गिरी बस

देहरादून में भीषण सड़क हादसा, खाई में जा गिरी बस

देहरादून, उत्तराखंड में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, रविवार को मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास राज्य परिवहन की एक बस गहरी खाई में जा गिरी. बस के खाई में गिरने से कई यात्री घायल हो गए, बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 39 यात्री सवार थे. इनमें से आठ यात्रियों की […]

Accident
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 17:28:37 IST

देहरादून, उत्तराखंड में आज दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, रविवार को मसूरी-देहरादून रोड पर आईटीबीपी के पास राज्य परिवहन की एक बस गहरी खाई में जा गिरी. बस के खाई में गिरने से कई यात्री घायल हो गए, बताया जा रहा है कि बस में तकरीबन 39 यात्री सवार थे. इनमें से आठ यात्रियों की हालत काफी गंभीर है, वहीं अन्य 31 यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

हादसे की सूचना मिलते ही देहरादून की डीएम सोनिया सिंह मौके पर घटनास्थल पहुंचीं और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों का हालचाल भी लिया. वहीं, डीएम सोनिया सिंह ने डॉक्टरों से घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. डीएम के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर मसूरी पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच गई थी और इन्होने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.