Inkhabar

भोजपुरी : फिटनेस के लिए घंटों मेहनत करती हैं ये अभिनेत्रियां

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडसट्री में भी समय के साथ कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां इंडस्ट्री में एक समय था जब ऑडियंस उन अभिनेत्रियों को अधिक पसंद किया करती थी जो शरीर से भारी भरकम हों. लेकिन समय के साथ भोजीवुड के दीवानों की भी मांग बदल गई. अब इंडस्ट्री में भी […]

Bhojpuri industry most fit actresses RAni chatterjee monalisa :
inkhbar News
  • Last Updated: August 7, 2022 20:39:13 IST

नई दिल्ली : भोजपुरी इंडसट्री में भी समय के साथ कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां इंडस्ट्री में एक समय था जब ऑडियंस उन अभिनेत्रियों को अधिक पसंद किया करती थी जो शरीर से भारी भरकम हों. लेकिन समय के साथ भोजीवुड के दीवानों की भी मांग बदल गई. अब इंडस्ट्री में भी कई ऐसी अभिनेत्रियां देखने को मिलती हैं जो फिटनेस के मामले में किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं. आज हम आपको ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिट रहने के लिए घंटों जिम में मेहनत करती हैं.

 

रानी चटर्जी

रानी चटर्जी को ऐसे ही भोजीवुड की रानी नहीं कहा जाता है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपनी फिटनेस वीडियो को लेकर चर्चा में बानी रहती हैं. उन्होंने कई बार ऐसी हार्ड और टफ वर्कआउट को साझा किया है जो किसी आम इंसान के बीएस की बात नहीं हैं. बता दें, हाल ही में रानी के ट्रांसफॉर्मेशन की झलकियां भी खूब वायरल हुई थीं. एक समय था जब रानी भी उनक तमाम अभिनेत्रियों में से एक थीं जो भारी भरकम शरीर के साथ दिखाई देती हों. लेकिन समय की मांग को रानी ने समझ कर खुद पर काम किया.

मोनालिसा

बिग बॉस में आने के बाद से मोनालिसा में भी काफी बदलाव आया है. बंगाल से भारत हिरोइन बनने का सपना लेकर आने वाली मोना ने खुद पर बहुत काम किया है. उन्हें भी अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है.

अक्षरा सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अक्षरा सिंह ने बेहद कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. वह काफी कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. हालाँकि फिटनेस के ट्रेंड को वहीं भोजीवुड तक लेकर आई थीं ऐसा भी माना जाता है.

भोजीवुड में अक्सर स्लिम बॉडी और स्लीक फेस से अधिक फिट होने पर ध्यान दिया जाता है. हर क्षेत्रीय इंडस्ट्री की तरह ही इसकी भी कुछ मांग है जो आज कल पूरा करने के लिए अभिनेत्रियां घंटों पसीना बहाती हैं.