Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • CWG 2022 Medal Tally: जानें अब तक किस देश के हिस्से आए कितने मेडल, मेडल टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

CWG 2022 Medal Tally: जानें अब तक किस देश के हिस्से आए कितने मेडल, मेडल टेबल में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक ऑस्ट्रेलिया लगातार मेडल टेबल में टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 गोल्ड मेडल समेत कुल 174 पदक जीत […]

CWG 2022 Medal Tally:
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2022 12:07:27 IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अब तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपना दबदबा कायम रखा हुआ है. पहले दिन से लेकर 10वें दिन तक ऑस्ट्रेलिया लगातार मेडल टेबल में टॉप पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 गोल्ड मेडल समेत कुल 174 पदक जीत चुका हैं। वहीं, मेजबान कर रहा इंग्लैंड दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाया हुआ है। वह ऑस्ट्रेलिया से 11 गोल्ड मेडल पीछे चल रहा है. इंग्लिश खिलाड़ियों ने अब तक 55 गोल्ड समेत कुल 166 पदक हासिल किए हुए हैं.

कनाडा के एथलीट्स का रहा शानदार प्रदर्शन

बता दें कि इस कॉमनवेल्थ गेम्स में कनाडा के एथलीट्स ने भी खेल का शानदार प्रदर्शन दिखाया है. कनाडा की झोली में अब तक 26 गोल्ड समेत 91 पदक आए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड 19 गोल्ड के साथ चौथे नंबर पर और भारत 18 स्वर्ण पदकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है.

भारत के पास न्यूजीलैंड को पछाड़ने का मौका 

गौरतलब है कि आज यानी 8 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत के पास मेडल टैली में न्यूजीलैंड को पछाड़ने का अच्छा मौका होगा. भारतीय खिलाड़ी आज बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक कुछ गोल्ड मेडल मुकाबलों का हिस्सा होंगे. यहां सोना जीतकर भारत कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की मेडल टैली में चौथे नंबर पर आ सकता है. बर्मिंघम में 10वें दिन के इवेंट्स के बाद ये हैं मेडल जीतने वाले टॉप-10 देश…

रैंक देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 66 55 53 174
2 इंग्लैंड 55 59 52 166
3 कनाडा 26 31 34 91
4 न्यूजीलैंड 19 12 17 48
5 इंडिया 18 15 22 55
6 स्कॉटलैंड 12 11 26 49
7 नाइजीरिया 12 9 14 35
8  वेल्स 8 6 13 27
9 दक्षिण अफ्रीका 7 9 11 27
10 मलेशिया 6 7 6 19

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत