Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan: बीजेपी सांसद पर जानलेवा हमला! रंजीता कोली बोलीं- जान बचाने के लिए खेतों में भागना पड़ा

Rajasthan: बीजेपी सांसद पर जानलेवा हमला! रंजीता कोली बोलीं- जान बचाने के लिए खेतों में भागना पड़ा

Rajasthan: जयपुर। राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें सांसद बाल-बाल बची हैं। बताया जा रहा है कि खनन कि माफियाओं ने कोली पर हमला किया है। वहीं सांसद कोली ने कहा है कि उनके ऊपर डंपर चढ़ाने की कोशिश की गई और कार […]

BJP MP! Ranjita Koli
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2022 14:01:45 IST

Rajasthan:

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा सांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें सांसद बाल-बाल बची हैं। बताया जा रहा है कि खनन कि माफियाओं ने कोली पर हमला किया है। वहीं सांसद कोली ने कहा है कि उनके ऊपर डंपर चढ़ाने की कोशिश की गई और कार के शीशे तोड़े गए है। उन्होंने खेतों में भागकर अपनी जान बचाई है।

ट्वीट में दी जानकारी

बीजेपी सांसद कोली ने अपने आधिकारिक हैंडल से एक ट्वीट में लिखा कि भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में अवैध खनन एवं खनन माफिया इस कदर हावी है कि सूचना मिलने पर जब मैं कामां पहुंची तो रात के अंधेरे में अवैध खनन से जुड़ी 100 से भी अधिक गाड़ियां मुझे मौके पर मिली और मेरे द्वारा रोकने पर आज फिर एक बार मुझ पर जानलेवा हमला किया गया।

धरने पर बैठी सांसद

बता दें कि मीडिया से बात करते हुए भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने के दो घंटे बाद भी पुलिस वहां नहीं पहुंची। जिसके बाद वो धरने पर बैठ गई हैं। इसके साथ ही कोली ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भी जमकर हमला बोला है।

…लेकिन मैं नहीं डरूंगी

बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मैंने देखा कि लगभग 150 ट्रक ओवरलोडेड थे। जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश तो वो भाग गए। उन्हें लगा कि मैं कार में हूं और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। मेरी कार तोड़ दी। आज मुझे मारा जा सकता था। ये मुझ पर जानलेवा हमला है। लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं।

पुलिस पर लगाया आरोप

रंजीता कोली ने दावा किया है कि खनन माफिया ने उनके कार पर हमला किया है। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। बीजेपी सांसद पर हमले को लेकर एएसपी आरएस कविया ने कहा कि सांसद ने हमें बताया कि वो दिल्ली से जा रही थीं, तभी उन्हें ओवरलोड ट्रक दिखाई दिए। उन्होंने ट्रक को रोकने की कोशिश की, जबकि 2-3 ट्रक रुक गए और अन्य भाग गए।

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Tags

Bharatpur bharatpur news Mining mafia Belgaum in Rajasthan Mining mafia fatally attacked on MP Ranjita Koli Mining mafia terror in Rajasthan rajasthan Rajasthan Crime News Rajasthan Latest News Rajasthan news rajasthan news in hindiसांसद रंजीता कोली पर जानलेवा हमला Ranjeeta Koli Ranjeeta Koli attacked by mining mafia Ranjeeta Koli car attacked by mining mafia ranjita koli news बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हमला भरतपुर भरतपुर क्राइम न्यूज भरतपुर ताजा समाचार भरतपुर समाचार भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर घातक हमला रंजीता कोली रंजीता कोली की कार पर खनन माफिया का हमला रंजीता कोली पर खनन माफिया का हमला रंजीता कोली समाचार राजस्थान क्राइम न्यूज राजस्थान ताजा समाचार राजस्थान न्यूज इन हिन्दी राजस्थान में खनन माफियाओं का आतंक राजस्थान में खननमाफिया बेलगाम राजस्थान समाचार सांसद रंजीता कोली पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला सांसद रंजीता कोली पर चौथी बार हमला