Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup: ये घातक गेंदबाज लेगा प्लेइंग-11 में बुमराह की जगह, पाकिस्तान की उड़ाएगा धज्जियां

Asia Cup: ये घातक गेंदबाज लेगा प्लेइंग-11 में बुमराह की जगह, पाकिस्तान की उड़ाएगा धज्जियां

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन बुमराह की कमी नहीं खलने के लिए एक खतरनाक गेंदबाज टीम में मौजूद है। चोट के […]

bumrah, arshdeep
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 14:02:17 IST

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टीम के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। लेकिन बुमराह की कमी नहीं खलने के लिए एक खतरनाक गेंदबाज टीम में मौजूद है।

चोट के कारण बुमराह हुए बाहर

27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के पहले टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ के चोट की वजह से इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बुमराह ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। जिसके बाद से उनको जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। लेकिन अब वह एशिया कप टीम का हिस्सा भी नहीं रहेंगे। उनको उस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसी साल आगे होने विश्व कप तक बुमराह फिट होकर जल्द ही टीम का हिस्सा बनेंगे।

इस गेंदबाज को किया गया शामिल

स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम को एक ऐसे घातक गेंदबाज की जरूरत है जो एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम को जीत दिला सके। ऐसे गेंदबाज की तलाश अर्शदीप सिंह के रूप में पूरी हो गई है। इस गेंदबाज का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमाल का रहा है। उन्होंने अपने डेब्यू के बाद से ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बवाल काटा हुआ है। ये युवा गेंदबाज आगामी एशिया कप में भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत होगा।

28 को होगा भारत-पाक महामुकाबला

भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली करारी हार का बदला लेने का सुनहरा मौका मिल गया है। 27 अगस्त से शुरू हो रही एशिया कप में भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलना है। यह मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा। ऐसे में बुमराह की जगह टीम में शामिल किए गए अर्शदीप सिंह इस मैच पर अपना छाप छोड़ना चाहेंगे।

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia Cup 2022: एशिया कप के लिये भारतीय टीम में 2 खतरनाक खिलाड़ियों की वापसी, अकेले दम पर जिताएंगे मैच