Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • Ghaziabad: बेटी की इस आदत से परेशान मां ने उठाया ये खौफनाक कदम…. अब पुलिस कर रही तलाश

Ghaziabad: बेटी की इस आदत से परेशान मां ने उठाया ये खौफनाक कदम…. अब पुलिस कर रही तलाश

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि मां ने खुद ही फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी और […]

Vegetable vendor daughter killed in patna
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 19:35:02 IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से हत्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक मां ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि मां ने खुद ही फोन कर पुलिस को वारदात की जानकारी दी और मौके से फरार हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. यह घटना गाजियाबाद के गरिमा गार्डन इलाके की बताई जा रही है.

क्या है मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला अपनी 19 साल की बेटी के नशे करने की आदत से काफी परेशान थी. इसी के चलते उसने तकिए से अपनी बेटी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में आरोपी महिला की पहचान नफीसा के तौर पर हुई है. नशे की लत के चलते नफीसा की बेटी बार बार घर से भाग जाती थी. जिसकी वजह से मां नफीसा लगातार परेशान रहती थी.

मां ने किया बेटी का कत्ल

मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति की एक साल मौत हो चुकी है. इसके बाद से ही नफीसा की बेटी अमरीन की ऐसी शिकायत आनी शुरू हो गई थी. आरोपी महिला छोटा-मोटा काम कर अपने घर का खर्च चला रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी नफीसा लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल में काम करती है। अपनी बेटी अमरीन की हत्या करने से करीब आधे घंटे पहले उसने अपने बेटे असद ( 10) और बेटी नसरीन ( 12 ) को बाजार से सब्जी लाने के लिए भेज दिया. इसके बाद नफीसा ने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस तलाश में

वहीं पुलिस को वारदात की जानकारी देने के बाद आरोपी नफीसा फरार हो गई और अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया. फिलहाल पुलिस ने अमरीन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी है और जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार करने का दावा पेश कर रही है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?