Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनुपमा शो में अनुज और वनराज की जान खतरे में, सामने आया खलनायक का चेहरा

अनुपमा शो में अनुज और वनराज की जान खतरे में, सामने आया खलनायक का चेहरा

नई दिल्ली: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों उदासी का माहौल है। शो में राखी के त्यौहार की सारी खुशियां दुख में बदल गई हैं। सोमवार यानी 8 अगस्त के एपिसोड में पूजा के बीच अनुज और वनराज की जान खतरे में पड़ गई है। अनुपमा को पूजा के दौरान कुछ न कुछ गलत […]

anupama
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2022 21:50:45 IST

नई दिल्ली: टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों उदासी का माहौल है। शो में राखी के त्यौहार की सारी खुशियां दुख में बदल गई हैं। सोमवार यानी 8 अगस्त के एपिसोड में पूजा के बीच अनुज और वनराज की जान खतरे में पड़ गई है। अनुपमा को पूजा के दौरान कुछ न कुछ गलत होने का आभास हो रहा था। इसीलिए तो वह अनुज को कहीं जाने से बार-बार रोक रही थी लेकिन अनुज फिर भी चला गया। फिर क्या शो में अनुज कपाड़िया और वनराज शाह दोनों एक-साथ गंभीर हादसे का शिकार हो गए। शो के पिछले प्रोमो को देखकर ऐसा लग रहा था कि इस हादसे के लिए वनराज की कोई साजिश है। लेकिन अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में असली कातिल के बारे में तो किसी को पता ही नहीं है।

वनराज और अनुज की जान खतरे में

शो के बीते एपिसोड में सिर्फ अनुज कपाड़िया को ही नहीं बल्कि वनराज को भी चोटे लगी हैं। जैसे ही ये बात पूजा कर रही अनुपमा और काव्या को पता चलती है तो वो जोर-जोर से रोने लगती हैं। अनुपमा और काव्या का सुहाग एक-साथ खतरे में हैं। ऐसे में वनराज पर शक करना तो बनता ही नहीं है। हालांकि अनुज को वनराज ही अपने साथ लेकर गया था। वनराज ने ही गाड़ी की स्पीड बढ़ाई थी लेकिन इस हादसे के पीछे किसी और का हाथ है ये बात तो साफ़ जाहिर है।

जल्द बेनकाब होगा असली मुजरिम

अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में कई राज खुलते नजर आएंगे। इसको देखकर दर्शक हैरान रह गए जाएंगे। शो के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि, जिस वक्त वनराज शाह गुस्से में था वो अनुज को लेकर बाहर जाता है, तभी अनुज कपाड़िया का भाई अंकुश फोन पर किसी से लगातार बात कर रहा होता है। सोशल मीडिया पर अटकलें हैं कि अनुज के सगे भाई ने ही अनुज कपाड़िया की गाड़ी के ब्रेक फेल करवाएं है।

लेकिन उसे कहां पता था कि ड्राइविंग सीट पर वनराज बैठ जाएगा और चीजें ऐसे भयानक मोड़ ले लेंगी कि दोनों की जिंदगी मुसीबत में पड़ जाएगी। काव्या भी इस हादसे के बारे में कुछ जानती है , जिसका खुलासा वे सबके सामने करेंगी। हालांकि शो में अभी असली कातिल के नाम से पर्दा नहीं उठा है।

बहरहाल, शो के महाएपिसोड में अनुज कपाड़िया को लाचार दिखाया जाएगा। शो में अनुज कोमा में चला जाएगा। अनुपमा उसकी सेवा करती नजर आएंगी। अनुज को पैरों पर दोबारा खड़ा करने के लिए अनुपमा खूब जतन करती नजर आएंगी।

 

राजस्थान: खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल