Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • महिलाओं को लेकर मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- …तो वह धंधा कर रही है

महिलाओं को लेकर मुकेश खन्ना का विवादित बयान, बोले- …तो वह धंधा कर रही है

नई दिल्ली : इस समय टीवी के शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामाह के किरदार के लिए फेम पाने वाले मुकेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स […]

shaktimaan mukesh khanna
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 16:16:49 IST

नई दिल्ली : इस समय टीवी के शक्तिमान और महाभारत के भीष्म पितामाह के किरदार के लिए फेम पाने वाले मुकेश खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अभिनेता महिलाओं को लेकर एक विवादित टिप्पणी करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी उनकी क्लास लगा दी है. आइये जानते हैं क्या बोले मुकेश खन्ना.

शक्तिमान की हो रही आलोचना

टीवी की दुनिया में शक्तिमान शो से नाम कमाने वाले मुकेश खन्ना को इस समय सोशल मीडिया यूज़र्स से अपने एक बयान के लिए लताड़ का सामना करना पड़ रहा है. उनका ये बयान तब सामने आया जब वह अपने यूट्यूब चैनल पर किसी मुद्दे को लेकर अपनी राय रख रहे थे. दरअसल मुकेश खन्ना लड़कियों को लेकर बात कर रहे थे. उन्होंने कहा अगर कोई लड़की किसी लड़के से सेक्स करने के लिए कह रही है तो वह धंधा कर रही है. वह आगे कहते हैं कि लोगों को ऐसी चीज़ों में नहीं पड़ना चाहिए. उनके इसी बयान को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें खूब लताड़ रहे हैं.

क्या बोले मुकेश?

मुकेश खन्ना के शब्दों में, ‘अगर कोई लड़की किसी लड़के को कह रही है कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं तो वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है.’ वह आगे कहते हैं कि ‘इस तरह की निर्लज्ज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं कहेगी. अगर वो सभ्य समाज की नहीं है. वो उसका धंधा होगा. आप इसमें भागीदर मत बनिए.’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने लताड़ा

इस एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई है. लोग मुकेश खन्ना को घेरे खड़े हैं. उनकी खूब आलोचना भी की जा रही है. एक यूजर ने कमेंट किया ही,’और लड़कों के बारे में कुछ नहीं कहा.’ इस वीडियो पर दूसरा यूज़र लिखता है, ‘ठीक है कूल, अब एक वीडियो बनाओ सभ्य समाज का लड़का.’ वहीं एक कमेंट कहता है, ‘सॉरी शक्तिमान इस बार आप गलत हैं.’

video credit : Bollywoodirect

https://twitter.com/Bollywoodirect/status/1557270977595072512?s=20&t=xp6BBrtnlfWl1fix_88wwA

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मुकेश खन्ना का बयान विवादों में घिरे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने बयान दिया था कि ‘महिलाओं को यौन शोषण या किसी भी तरह का शोषण तब झेलना पड़ता है, जब वह काम के लिए बाहर जाती हैं.’

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना