Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात में AAP सरकार का एक और चुनावी वादा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1,000

गुजरात में AAP सरकार का एक और चुनावी वादा, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे ₹1,000

जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और चुनावी वादा किया है, अरविंद केजरीवाल के इस चुनावी वादे में महिलाएं शामिल हैं. केजवरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की हर महिला (जो ऐसी डिमांड करेगी) को हर महीने ₹1,000 दिए […]

AAP gujarat elections 2022
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2022 17:35:38 IST

जामनगर, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और चुनावी वादा किया है, अरविंद केजरीवाल के इस चुनावी वादे में महिलाएं शामिल हैं. केजवरीवाल ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की हर महिला (जो ऐसी डिमांड करेगी) को हर महीने ₹1,000 दिए जाएंगे.

विपक्ष के रूप में AAP एक अच्छा विकल्प

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, हम कह रहे हैं कि हम सत्ता में आएंगे तो वो सब करेंगे जो दिल्ली में किया और अब पंजाब में भी कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस वाले ये नहीं करते. वो आते हैं, एक दूसरे को गालियां देते हैं और चले जाते हैं, ये पहली बार है जब लोगों को विपक्ष के तौर पर एक अच्छा विकल्प मिल रहा है.

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी जिस फॉर्मूले के जरिए पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई है, उसी फॉर्मूले का इस्तेमाल करते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में भी सियासी बिसात बिछा रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक तरफ गुजरात का ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लोक लुभावने वादों की भी झड़ी लगा दी है, केजरीवाल अपने इन्हीं वादों के जरिए सियासी माहौल बना रहे हैं. केजरीवाल 300 यूनिट फ्री बिजली के साथ ही युवाओं को रोजगार की गारंटी और 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता के वादे के सहारे गुजरात में सियासी एजेंडा सेट कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे

1. पांच साल में हर बेरोजगार को रोजगार देंगे, 5 साल में 12 लाख बच्चों को दिल्ली में रोजगार दिया गया है, अब गुजरात में भी सभी को रोजगार देंगे

2. ज़ब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हर बेरोजगार को 3 हजार रुपए का भत्ता दिया जाएगा.

3. 10 लाख सरकारी नौकरी निकालेंगे, इस संबंध में टीम के साथ प्लानिंग कर ली गई है.

4. गुजरात में एग्जाम के पेपर लीक न हो, इसके लिए अलग से कठोर कानून लाए जाएंगे.

5. सहकारिता के क्षेत्र में सभी नौकरी की प्रक्रिया पारदर्शी करेंगे, घूसखोरी बंद करेंगे, भ्रष्टाचार बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ