Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्वशी पर भड़के ऋषभ पंत, कहा- ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’

उर्वशी पर भड़के ऋषभ पंत, कहा- ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन’

नई दिल्ली : एक समय था भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम साथ जुड़ने से लेकर दोनों की पर्सनल लाइफ के काफी चर्चे थे. कहा ये जाता है कि उर्वशी उनके प्यार में दीवानी हैं जहां ऋषभ उनसे दूर भागते रहते हैं. दोनों के रिश्ते को […]

Rishabh Pant on Urvashi Rautela said her liar on the clip of video :
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2022 18:41:49 IST

नई दिल्ली : एक समय था भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम साथ जुड़ने से लेकर दोनों की पर्सनल लाइफ के काफी चर्चे थे. कहा ये जाता है कि उर्वशी उनके प्यार में दीवानी हैं जहां ऋषभ उनसे दूर भागते रहते हैं. दोनों के रिश्ते को लेकर हाल ही में अभिनेत्री का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. इस इंटरव्यू के दौरान उर्वशी अपने और ऋषभ के बीच हुए किस्से को साझा कर रही हैं.

दरअसल हाल ही में उर्वशी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और ऋषभ पंत के बीच हुए एक किस्से को शेयर किया. उर्वशी रौतेला, ने बातचीत के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ओर इशारा करते हुए कहा कि RP ने उनसे मिलने के लिए कई कोशिश की. उर्वशी के मुताबिक ऋषभ ने उन्हें 16 से 17 मिसकॉल दिए थे.

Inkhabar

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस पर भड़के ऋषभ पंत

उर्वशी रौतेला बातचीत के दौरान कहती हैं, ‘जब मैं वाराणसी से दिल्ली शूटिंग के लिए आई तब ‘मिस्टर RP’ मुझसे मिलने आए थे. वो लॉबी में इंतजार कर रहे थे, लेकिन मैं सो गई जिसके बाद मुझे पता लगा कि मेरे फोन पर 16 से 17 मिसकॉल आई थीं, लेकिन मैंने बाद में उनसे कहा कि जब मैं मुंबई आउंगी तब आपसे मुलाकात होगी और मैंने ऐसा किया भी लेकिन तब तक काफी सारी बातें फैल गई थीं. ‘ इस इंटरव्यू के वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 2 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो को निशप कश्यप नाम के यूज़र ने साझा किया है. जिसका जवाब अब ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से दिया है.

मेरा पीछा छोड़ो बहन- ऋषभ

ऋषभ पंत ने उर्वशी के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है. ऋषभ पंत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक मैसेज लिखा है जिसमें लिखा हुआ है कि , ‘कुछ लोग इंटरव्यू में सिर्फ मजे के लिए झूठ बोल देते हैं, ताकि अलग-अलग हेडलाइंस मिल सकें और वह न्यूज में रह सकें. मुझे इस बात से दुख होता है कि लोग कैसे फेम के लिए इतने भूखे हैं.’ आगे ऋषभ उर्वशी पर तंज कसते हुए लिखते हैं, ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन, झूठ की भी कोई सीमा होती है.’

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना