Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • DJ Bravo Record: डीजे ब्रावो के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

DJ Bravo Record: डीजे ब्रावो के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

DJ Bravo Record: नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रावो के करियर में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ब्रावो टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीली रोसौव को अपना 599वां और सैम करन को अपना 600वां […]

Dwayne Bravo
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2022 13:13:54 IST

DJ Bravo Record:

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर डीजे ब्रावो के करियर में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ब्रावो टी20 क्रिकेट के इतिहास में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रीली रोसौव को अपना 599वां और सैम करन को अपना 600वां शिकार बनाया है।

टी20 लीग में चैंपियन ब्रावो

बता दें कि डीजे ब्रावो दुनिया भर की लगभग सभी बड़ी टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं। उनका जलवा आईपीएल के अलावा बाकी टी20 लीग में भी देखने को मिलता है। आईपीएल की ही बात करें तो डीजे ब्रावो ने अब तक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में 161 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 183 विकेट अपने नाम किया है। इस दौरान उनका एवरेज 23.83 और इकॉनमी 8.39 का रहा है। इसके साथ ही स्ट्राइक रेट 17.04 का रहा है।

आईपीएल में है ब्रावो का जलवा

अगर बैटिंग की बात करें तो ब्रावो ने अब तक 161 आईपीएल मैचों में 1560 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 70 रन रहा है। आईपीएल में बल्लेबाजी के दौरान डीजे ब्रॉवो का स्ट्राइक रेट 129.57 और एवरेज 22.61 का रहा है। इसके साथ ही वो 44 बार नॉटआउट रहे हैं। वेस्टइंडीज के लिए खेलते हुए इस ऑलराउंडर ने 91 टी20 मैच में 78 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 26.1 और इकॉनमी 8.12 की रही है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना