Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग-11! ये धाकड़ खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ये होगी भारत की प्लेइंग-11! ये धाकड़ खिलाड़ी होंगे टीम का हिस्सा

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ये देखना बेहद खास होगा कि भारतीय टीम कैसा प्लेइंग-11 मैदान पर उतारती है। 28 […]

ind vs pak
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2022 14:50:46 IST

नई दिल्ली। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ ये देखना बेहद खास होगा कि भारतीय टीम कैसा प्लेइंग-11 मैदान पर उतारती है।

28 को होगा भारत-पाक महामुकाबला

एशिया कप 2022 को शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में भारतीय टीम मजबूती के साथ इस टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी हुई है। भारत को इस टूर्नामेंट का पहला मैच अपने पड़ोसी देश ओर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और पाकिस्तान का मैच 28 अगस्त को होगा। इस मैच का क्रिकेट प्रेमीयों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में अपना बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगे।

ऐसा होगा बल्लेबाजी क्रम

पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग जोड़ी की जिम्मेदार कप्तान रोहित और केएल राहुल कधों पर होगी। राहुल लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। इसके बाद तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और वहीं पांचवे नंबर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आएंगे। इसके बाद निचले क्रम पर भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरेंगे। इसी बीच में आपको दिनेश कार्तिक भी बल्लेबाजी करते हुए दिख सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार।

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह