Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • वानर अस्त्र बन शाहरुख करेंगे सफाया, तस्वीर में नजर आई हनुमान जी की तस्वीर

वानर अस्त्र बन शाहरुख करेंगे सफाया, तस्वीर में नजर आई हनुमान जी की तस्वीर

मुंबई: ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का कैमियो पिछले काफी समय से लोगों के बीच सुर्ख़ियों में है। शाहरुख खान, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म का हिस्सा है या नहीं? खैर, सभी जवाबों को जानने के लिए इसे शाहरुख के फैंस पर छोड़ना ही सही रहेगा।जब ‘ब्रह्मास्त्र’ […]

Shahrukh's first look in Brahmastra
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2022 22:27:51 IST

मुंबई: ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का कैमियो पिछले काफी समय से लोगों के बीच सुर्ख़ियों में है। शाहरुख खान, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म का हिस्सा है या नहीं? खैर, सभी जवाबों को जानने के लिए इसे शाहरुख के फैंस पर छोड़ना ही सही रहेगा।जब ‘ब्रह्मास्त्र’ का जून में ट्रेलर रिलीज किया गया तो, नेटिज़न्स उसी ट्रेलर से स्क्रीनशॉट शेयर करने लगे और पूछ रहे थे कि क्या यह शाहरुख खान हैं, जो इस ट्रैलर में ‘वायु’ के रूप में नजर आ रहे हैं। अब, इंटरनेट पर नई तस्वीरें और वीडियो सामने आई है, जो ‘वानर अस्त्र’ के रूप में उनके कैमियो को कंफर्म कर रही हैं। क्या आपने शाहरुख को देखा ?

‘SRK’ बने वानर अस्त्र

ट्विटर पर शेयर की गई नई फोटो और वीडियो में, शाहरुख ‘ब्रह्मास्त्र’ के एक सीन में दिख रहे हैं। उस सीन में शाहरुख की टी-शर्ट और चेहरे पर खून नजर आ रहा है। वह हवा में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं और जमीन पर उतर रहे हैं। उनके पीछे भगवान हनुमान जी की परछाई दिख रही है। इससे तो यही हिंट मिलता है कि इस फिल्म में शाहरुख वानर अस्त्र के रूप में नजर आएंगे।

सितंबर में रिलीज होगी फिल्म

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बहुत अधिक समय से बन रही इस मूवी को देखने का फैंस से इंतजार नहीं हो रहा है। यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस ने एक स्क्रीनशॉर्ट शेयर करना स्टार्ट कर दिया था और पूछ रहे थे कि क्या शाहरूख के लुक का फर्स्ट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना