Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • क्या आपको भी होटल जाते समय रहता है छिपे हुए कैमरे का डर? घबराएं नहीं मिनटों में पता लगाएं ऐसे

क्या आपको भी होटल जाते समय रहता है छिपे हुए कैमरे का डर? घबराएं नहीं मिनटों में पता लगाएं ऐसे

नई दिल्ली: अगर आप अपनी फैमिली के साथ या किसी पार्टनर के साथ होटल में ठहरने जाते हैं तो कई बार आपको इस बात का डर लगा रहता है कि जिस कमरे में आप या आपकी फैमिली रुक रही है वहां कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा हुआ है और ऐसा सोचना जरूरी भी है […]

क्या आपको भी होटल जाते समय रहता है छिपे हुए कैमरे का डर? घबराएं नहीं मिनटों में पता लगाएं ऐसे
inkhbar News
  • Last Updated: August 13, 2022 17:30:37 IST

नई दिल्ली: अगर आप अपनी फैमिली के साथ या किसी पार्टनर के साथ होटल में ठहरने जाते हैं तो कई बार आपको इस बात का डर लगा रहता है कि जिस कमरे में आप या आपकी फैमिली रुक रही है वहां कहीं हिडन कैमरा तो नहीं लगा हुआ है और ऐसा सोचना जरूरी भी है क्योंकि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों के होटल रूम के अंदर में चोरी से कैमरे लगाकर कोई उनके वीडियो बना लिए जाते है. यहां तक की कई बार होटल के बाथरूम में भी छिपे हुए कैमरे लगा दिए जाते हैं. ऐसे में आपका सोचना भी काफी हद तक लाज़मी है क्योंकि इससे आपको काफी परेशानी हो सकती है. आपके साथ इस तरीके की समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिडन कैमरों को तुरंत ढूंढ निकालता है.

कौन सा है ये डिवाइस

Inkhabar

देश के सबसे पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म Flipkart पर ग्राहकों के लिए GIZWORLDS ELECTRONICS Detector & Camera Finder नाम से एक डिवाइस मौजूद है जो छिपे हुए कैमरे को मिनटों में खोज लेता है. इतना ही नहीं ये मेटल को भी डिटेक्ट कर लेता है. आपको बता दें, इससे छिपे हुए कैमरों का पता लगाने का तरीका बेहद आसान है. इसके साथ ही यह बेहद ही किफायती दाम में उपलब्ध है और ग्राहक आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. अगर आपको भी काम के सिलसिले में या फिर किसी भी अन्य वजह से होटल में रुकना पड़ता है तो ये डिवाइस आपके बड़े काम आ सकता है.

कितनी है कीमत ?

अगर बात करें कीमत की तो Flipkart पर ये सिर्फ 1,199 रुपये में मौजूद हैं. ये डिवाइस आकार में भी छोटा है और इसका वजन भी काफी कम है. बता दें, इसमें मेटल और कैमरा डिटेक्ट करने के लिए खास सेंसर और इंडिकेटर लगे होते हैं जो आपको मिनट में ही बता देते हैं कि कहां पर हिडेन डिवाइस छिपाया गया है.

 

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट