Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Boult का नए नेकबैंड इयरफोन्स भारत में हुआ लॉन्च, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Boult का नए नेकबैंड इयरफोन्स भारत में हुआ लॉन्च, कीमत जानकर हो जायेंगे हैरान

Boult नई दिल्ली : Boult के नए नेकबैंक ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार इयरफोन को चार्ज करने पर इसकी बैटरी 32 घंटे तक चलती है. इसे अभी सबसे स्पेशल प्राइस पर 1,000 रुपये से कम में सकते है. बैटरी 32 घंटे तक चलती है मोबाइल […]

Boult
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2022 20:34:34 IST

Boult

नई दिल्ली : Boult के नए नेकबैंक ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार इयरफोन को चार्ज करने पर इसकी बैटरी 32 घंटे तक चलती है. इसे अभी सबसे स्पेशल प्राइस पर 1,000 रुपये से कम में सकते है.

बैटरी 32 घंटे तक चलती है

मोबाइल एक्सेसरीज और ईयरबड्स बनाने वाली कंपनी Boult Audio ने नए नेकबैंड ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम Boult FX Charge रखा है.

इन ईयरफोन्स में सुपरफास्ट चार्जिंग के अलावा दूसरे कई फीचर्स भी दिए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 32 घंटे तक चलती है.

इतनी है Boult FX Charge की कीमत

कंपनी के अनुसार Boult FX Charge की कीमत, 4,499 रुपये है. लेकिन इसे दिए ऑफर में केवल 899 रुपये में खरीदा सकते है.

इस ईयरफोन्स को ब्लैक और ग्रीन कलर के ऑप्शन में खरीद सकते है. आप इसे ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन या कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर से जा के खरीद सकते हैं.

लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते है

अगर बात करें Boult FX Charge के फीचर्स की तो इस डिवाइस को आईओएस, एंड्रॉयड के अलावा मैकबुक और विंडोज लैपटॉप से भी कनेक्ट कर सकते है.

इसमें वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 रेटिंग भी दी है. इस डिवाइस में 14.2mm के ऑडियो ड्राइवर्स दिए हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि इसमें ‘एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन’ का भी सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्ट करने के लिए इसमें Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया है. इस डिवाइस को फैक्ट्री रिसेट करने में मात्र 10 सेकंड्स का समय लगता है.

इयरफोन की बैटरी अच्छी है

कंपनी ने दावा किया है कि Boult FX Charge की बैटरी लाइफ बहुत ज्यादा अच्छी है. इसे सिर्फ 5 मिनट के चार्ज करने पर 7 घंटे तक यूज कर सकते है. जबकि ये इयरफोन फुल चार्ज होने पर ये 32 घंटे तक चलती है.

इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी का सपोर्ट दिया है. बता दें कि इयरफोन Boult Audio देशी ब्रांड है. ये मोबाइल एक्सेसरीज के अलावा ईयरफोन्स और दूसरे गैजेट्स को बनाने के लिए भी जानते है.

लाल किले के आसपास बढ़ी सुरक्षा, पार्किंग से लेकर ट्रैफिक तक ऐसे होंगे इंतज़ाम

नानी के घर आए दो बच्चों की डायरिया से मौत, मां-बेटी गंभीर

 

Tags