नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ़्तार बेकाबू होती दिखाई दे रही है. एक ओर जहां मंकीपॉक्स का भी खतरा बढ़ रहा है वहीं कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है. नए केसेस की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 2,162 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते एक दिन में ठीक होने वालों की संख्या 1,832 रही. इस दौरान कुल 5 कोरोना मरीजों ने जान भी गंवाई है. सक्रिय मामलों की बात करें तो दिल्ली में अब कोरोना के 8,430 सक्रिय मामले हैं.
#COVID19 | Delhi reports 2,162 new cases, 1,832 recoveries, and 5 deaths in the past 24 hours.
Positivity Rate at 12.64%
Active cases at 8,430 pic.twitter.com/1q0vcrAW2J— ANI (@ANI) August 14, 2022
शनिवार को भी राजधानी दिल्ली में कोरोना के दो हजार से अधिक मामले देखने को मिले. शनिवार को दिल्ली में 2,031 नए मामले सामने आए. यहां बीते दिन 2,136 नए एक्टिव मामले सामने आए थे. इस दौरान 9 लोगों की मौत हुई थी. इस बीच, कोविड की पॉजिटिविटी दर पहले से घटकर 12.34 फिसदी हुई. कुल मिलाकर बीते कई दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले 2 हजार से ऊपर दर्ज़ के जा रहे हैं.
1 लाख से ज्यादा है एक्टिव केस
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी कोरोना के नए आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14,092 नए केस सामने आए हैं जबकि 41 गंभीर मरीजों की मौत हुई है। हालांकि की राहत की बात ये है कि इस दौरान 20,018 लोगों ने कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं। कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1 लाख 16 हजार 861 रह गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 3403 की कमी दर्ज की गई है।
इतने मरीजों की मौत
कोरोना के आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या पहले से बढ़कर 4,42,53,973 हो गई है। जबकि इस महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या पहले से बढ़कर कुल 4,36,09,566 पहुंच गई है। वहीं भारत में अब तक कुल 5,27,037 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना