Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • खतरों के खिलाडी 12 : खतरों से लड़ती दिखी कनिका, के मेडल’ किया अपने नाम

खतरों के खिलाडी 12 : खतरों से लड़ती दिखी कनिका, के मेडल’ किया अपने नाम

मुंबई: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के 14 अगस्त का एपिसोड ‘के मेडल’ के नाम रहा। शो के सभी कंटेस्टेंट्स इस मेडल के पीछे जद्दोजहद करते हुए नजर आए। शो की शुरुआत मस्ती-मजाक और गानों के साथ हुई। फिर होस्ट रोहित शेट्टी ने ‘के मेडल’ के बारे में बताया, जिसे सुन कंटेस्टेंट्स में इसे जीतने […]

khatron ke khiladi
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2022 17:17:45 IST

मुंबई: खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 के 14 अगस्त का एपिसोड ‘के मेडल’ के नाम रहा। शो के सभी कंटेस्टेंट्स इस मेडल के पीछे जद्दोजहद करते हुए नजर आए। शो की शुरुआत मस्ती-मजाक और गानों के साथ हुई। फिर होस्ट रोहित शेट्टी ने ‘के मेडल’ के बारे में बताया, जिसे सुन कंटेस्टेंट्स में इसे जीतने की होड़ मच गई क्योंकि मेडल जीतने वाला कभी भी, कोई भी टास्क करने से मना कर सकता है, चाहे वो एलिमिनेशन टास्क ही क्यों न हो।

के मेडल’ जीतने के लिए खिलाड़ियों को आपस में मुकाबला करना था, जिसके लिए सबसे पहले तुषार कालिया और मोहित मलिक गए। दोनों को ट्रकों के बीच बंधी रस्सी पर चलकर टास्क पूरा करना था। इस टास्क को पहले तुषार ने किया, लेकिन वे इसे पूरा नहीं कर पाए। जब मोहित की बारी आई तो उन्होंने तुषार से अच्छा परफॉर्म करते हुए स्टंट पूरा किया और जीत गए। इसके बाद खतरों के खिलाड़ी में रुबीना दिलैक के सपने का मजेदार ट्विस्ट भी देखने को मिला।

के मेडल’ के अगले स्टंट को जोड़ियों में परफॉर्म करना था। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को बॉक्स में रखे नींबू और मिर्च से लड़ी बनानी थी, लेकिन ट्विस्ट ये था कि बॉक्स जानवरों से भरे होंगे। इस टास्क को करने के लिए सबसे पहले सृति झा और राजीव अदातिया की जोड़ी गई, दोनों ने टास्क को कंप्लीट भी किया। इनके बाद निशांत भट्ट और कनिका मान गए, इन्होंने टास्क को ज्यादा अच्छे से पूरा किया और जीत गए।

मेडल का फाइनल राउंड

‘के मेडल’ जीतने के लिए फाइनल राउंड में मोहित मलिक, निशांत भट्ट और कनिका मान को मुकाबला करना था। इस स्टंट में कंटेस्टेंट्स को कार को रिवर्स में चलाना था और वो भी रोड पर लगे स्टिंग्स को बिना गिराए हुए। मोहित ने इस टास्क को काफी अच्छे से परफॉर्म किया। उनके बाद कनिका गईं और उन्होंने भी बेहतरीन परफॉरमेंस दी। लास्ट में निशांत गए और उन्होंने भी टास्क को पूरा किया, फिर ये मेडल कनिका ने अपने नाम किया।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना