Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ayan Mukerji Birthday: अयान के ख़ास दिन पर करण जौहर ने लिखा खूबसूरत नोट, जरूर देखें

Ayan Mukerji Birthday: अयान के ख़ास दिन पर करण जौहर ने लिखा खूबसूरत नोट, जरूर देखें

मुंबई: अयान मुखर्जी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में बतौर डायरेक्शन बड़ी पहचान बनाई है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही निर्देशन में कदम रखा और अपनी अलग जगह बनाई। अब तक अयान ने कुल दो फिल्मों का ही निर्देशन किया है। निर्देशक के तौर पर अयान मुखर्जी […]

karan johar and ayaan mukherjee
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2022 19:39:23 IST

मुंबई: अयान मुखर्जी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में बतौर डायरेक्शन बड़ी पहचान बनाई है। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही निर्देशन में कदम रखा और अपनी अलग जगह बनाई। अब तक अयान ने कुल दो फिल्मों का ही निर्देशन किया है। निर्देशक के तौर पर अयान मुखर्जी की डेब्यू फिल्म वेक अप सिड है, जिसमें रणबीर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था।
अयान मुखर्जी बॉलीवुड अभिनेता देब मुखर्जी के बेटे हैं।

अयान मुखर्जी का जन्म 15 अगस्त साल 1983 में कोलकाता में हुआ था। आज उनका जन्मदिन है और वह 39 साल के हो गए हैं। उनके पिता बंगाली और बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने कलाकार रह चुके हैं। उनके परिवार के ज्यादातर लोगों का संबंध फिल्मों से रहा है। अयान मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सह निर्देशक की थी। अब करण जौहर ने अयान को एक नोट लिखा है, जिसे पढ़ फैंस भावुक हो गए। आइए आपको बताते हैं उस पर क्या लिखा था

फिल्म में लगे 10 साल

करण लिखते हैं, ‘प्यार बहुत ही स्ट्रॉन्ग फीलिंग और इमोशन है…इसको डिवाइड किया जा सकता है, फिर भी अधिक मात्रा में फील किया जा सकता है। मैं तुमसे प्यार करता हूं अयान और तुम्हारे लिए वैसा ही प्रोटेक्टिव फील करता हूं, जैसा कि अपने दोनों जुड़वां बच्चों के लिए। मैं जानता हूं कि तुमने अपनी जिंदगी के पूरे दस साल फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर खर्च किये हैं। मैंने आज तक किसी को नहीं देखा, जो तुम्हारी तरह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को पूरी तरह किसी प्रोजेक्ट में समर्पित कर देता हो।’

करण जौहर ने की अयान की सराहना

आगे करण ने लिखा, ‘इस समय हम नहीं कह सकते कि कल या फिर 9 सितंबर को क्या होगा ? लेकिन तुम्हारा कमिटमेंट और मेहनत ने पहले ही दिल जीत लिया है। तुम बस उड़ो, हवा में ऊंचे उड़ो, ऊंचा लक्ष्य बनाओ। सपने तभी सच होते हैं, जब आप उनमें सच में यकीन करो औऱ मुझे पता है कि तुम इसे करते हो। तुम्हारा सपना तुम्हारी मेहनत का प्यार है, जिसे दुनिया जल्दी देखेगी। लव यू मेरे बच्चे और, हैपी बर्थडे।’