Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सब्जी का ठेला लगाने वाले को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

सब्जी का ठेला लगाने वाले को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत

राजस्थान: चोर होने के शक में सब्जी बेचने वाले की जान चली गई। ठेला वाला खेत में शौच करने गया था। ऐसे में चोरों का पीछा कर रहे कुछ लोगों ने उसे ही चोर समझ लिया और वहां उपस्थित 20-25 लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। राजस्थान में एक दलित छात्र की मौत के मामले […]

The vegetable vendor was brutally beaten up, died during treatment
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 13:58:06 IST

राजस्थान: चोर होने के शक में सब्जी बेचने वाले की जान चली गई। ठेला वाला खेत में शौच करने गया था। ऐसे में चोरों का पीछा कर रहे कुछ लोगों ने उसे ही चोर समझ लिया और वहां उपस्थित 20-25 लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

राजस्थान में एक दलित छात्र की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अभी ये मामला फिलहाल ठंडा भी नहीं हुआ है कि उससे पहले ही अलवर में एक और बड़ी वारदात हो गई। अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी के शक में समाज के लोगों ने बेरहमी से एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

बता दें कि रामबास में एक व्यक्ति अपने शौच करने के लिए खेत में गया था। उसी दौरान अलवर के सदर थाना क्षेत्र से चोर एक ट्रैक्टर को चोरी करके जब आ रहा था। उस दौरान सदर थाना पुलिस और ट्रैक्टर मालिक चोरों का पीछा कर रहे थे। जब पुलिस और ट्रैक्टर मालिक को चोरों ने अपनी ओर आते देखा तो ट्रैक्टर को बिजली घर के पास स्थित एक खेत में छोड़ दिया और वहां से गायब हो गया। इतने में ही पुलिस से पहले ट्रैक्टर के मालिक खेत में पहुंच गया और 20 से 25 लोगों ने नित्य क्रिया करने गए चिरंजी को चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। जब तक पुलिस मौके पर वहां पहुंची, चिरंजी बुरी तरह घायल हो गया था।

आक्रोशित लोगों ने थाने का किया घेराव

पुलिस ने घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तत्काल के लिए उपचार देकर जयपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ही चिरंजी ने दम तोड़ दिया। वारदात से क्रोधी लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और आरोपियों को सजा देने की मांग उठाई।

कार्यवाहक थाना अधिकारी उप सहायक निरीक्षक श्याम लाल मीणा ने कहा कि ट्रैक्टर मालिकों की पिटाई से चिरंजी बुरी तरह से बेहोश हो गया और उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फिलहाल जांच कर रही है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना