Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • तिरंगे की तस्वीर फोटोशॉप कर फंसे रोहित शर्मा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

तिरंगे की तस्वीर फोटोशॉप कर फंसे रोहित शर्मा, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

नई दिल्ली, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल ब्रेक पर हैं और सीधा एशिया कप में वापसी करने वाले हैं. 27 अगस्त को यूएई में एशिया कप की शुरुआत होनी है, जहां रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नज़र आएँगे. लेकिन इस वक्त रोहित शर्मा एशिया कप की वजह से नहीं बल्कि अपने […]

Rohit sharma trolled
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2022 21:20:13 IST

नई दिल्ली, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल ब्रेक पर हैं और सीधा एशिया कप में वापसी करने वाले हैं. 27 अगस्त को यूएई में एशिया कप की शुरुआत होनी है, जहां रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करते नज़र आएँगे. लेकिन इस वक्त रोहित शर्मा एशिया कप की वजह से नहीं बल्कि अपने एक पोस्ट के चलते ख़ासा चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं.

Inkhabar

दरअसल, रोहित शर्मा ने 15 अगस्त के दिन फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी, उन्होंने हाथ में तिरंगा लिए एक तस्वीर भी डाली थी, लेकिन फैन्स ने यहां एक गलती ढूंढ ली और शर्मा को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. सोशल मीडिया पर फैंस ने फोटो को ज़ूम करते हुए लिखा कि यह तस्वीर फोटोशॉप की गई है, बस फिर क्या था आग की तरह उनकी ये तस्वीर वायरल हो गई और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा.

हैप्पी फोटोशॉप कप्तान !

फैंस ने रोहित शर्मा की फोटो को मेंशन करते हुए लिखा कि हैप्पी फोटोशॉप कप्तान, साथ ही कुछ फैंस ने लिखा कि “मुझे तो लगा था सिर्फ झंडे को ही एडिट किया गया है, लेकिन इसकी रॉड को भी एडिट कर दिया गया है.” वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि इस इंसान के पास लाखों रुपये हैं, लेकिन ये एक झंडा नहीं खरीद पाया है और इसे फोटोशॉप का सहारा लेना पड़ा है.

बता दें, सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल समेत टीम इंडिया के अन्य स्टार प्लेयर्स ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. लेकिन अब रोहित शर्मा को ये बधाई काफी महंगी पड़ गई है, इसकी वजह से उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है.

 

 

जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद