Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • मार्केट में आ गया 4 इन वन ट्रिमर, मिनटों में करता है शानदार ग्रूमिंग, जानें कीमत

मार्केट में आ गया 4 इन वन ट्रिमर, मिनटों में करता है शानदार ग्रूमिंग, जानें कीमत

नई दिल्ली: रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के अपने पहले ब्रांड DIZO ने मल्टी-ग्रूमिंग किट को लॉन्च कर दिया है. बता दें, DIZO ट्रिमर किट में आपको 4-इन-1 ग्रूमिंग और स्टाइलिंग, 50% शार्प ब्लेड्स और सबसे लंबे 240 मिनट के रनटाइम की गारंटी मिलता है। इस शानदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इतना […]

मार्केट में आ गया 4 इन वन ट्रिमर, मिनटों में करता है शानदार ग्रूमिंग, जानें कीमत
inkhbar News
  • Last Updated: August 17, 2022 19:33:31 IST

नई दिल्ली: रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम के अपने पहले ब्रांड DIZO ने मल्टी-ग्रूमिंग किट को लॉन्च कर दिया है. बता दें, DIZO ट्रिमर किट में आपको 4-इन-1 ग्रूमिंग और स्टाइलिंग, 50% शार्प ब्लेड्स और सबसे लंबे 240 मिनट के रनटाइम की गारंटी मिलता है। इस शानदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस ऑफर करता है। इतना ही नहीं, DIZO ट्रिमर किट न सिर्फ किफायती है बल्कि ये डिजाइन के मामले में सबसे हटके और खास है.

किन खासियतों से लैस है ये ट्रिमर

बता दें, DIZO आपको ट्रिमर किट 0.5 मिमी से 20 मिमी की एक्सयूरेसी और 40 लेंथ ऑप्शंस के साथ मिलता है. इसे इस्तेमाल करने वाले लोग इसकी मदद से अपनी पसंदीदा लंबाई में ट्रिमिंग कर सकते हैं. इस ट्रिमर के बाद अब आपको अपनी पर्सनल ग्रूमिंग के लिए किसी और पर निर्भर रहने की जरुरत नहीं पड़ेगी. DIZO ट्रिमर किट आपको ग्रूमिंग का एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस प्रदान करता है. इसके अलावा DIZO ट्रिमर किट में आपको 1,300mAh की बैटरी मिलती है, जो 240 मिनट के सबसे लंबे रनटाइम में से एक की पेशकश करती है. यह डिवाइस टाइप-सी चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

4-इन-1 स्टाइलिंग किट कीमत

ये शानदार ट्रिमर ग्रेड 420 स्टेनलेस स्टील और सेल्फ शार्पनिंग ब्लेड, 240 मिनट रनटाइम और 0.5 मिमी – 20 मिमी ट्रांसपेरेंसी के साथ आता है. इसे प्रोडक्ट को वाश किया जा सकता है। DIZO ट्रिमर किट फ्लिपकार्ट पर 23 अगस्त, 2022, दोपहर 12:00 बजे से INR 1,299 की कीमत पर बेची जाएगी। ऑफर के बाद ये आपको 999 में भी मिल सकती है. .

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट

Tags