Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • Astro: तेजी से चाहते हैं धन-धान्य में तरक्की, तो आज से ही शुरू कर दें ये उपाय

Astro: तेजी से चाहते हैं धन-धान्य में तरक्की, तो आज से ही शुरू कर दें ये उपाय

नई दिल्ली: ज्योशति शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और सभी राशियों पर अहम प्रभाव डालते हैं. लेकिन इस बार कल यानी कि 17 अगस्‍त 2022 को सूर्य ने अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश किया है. जिसके चलते सूर्य का यह गोचर बेहद ही अहम है और कुछ राशि […]

money
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2022 15:10:32 IST

नई दिल्ली: ज्योशति शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं और सभी राशियों पर अहम प्रभाव डालते हैं. लेकिन इस बार कल यानी कि 17 अगस्‍त 2022 को सूर्य ने अपनी ही राशि सिंह में प्रवेश किया है. जिसके चलते सूर्य का यह गोचर बेहद ही अहम है और कुछ राशि वालों के लिए यह बेहद शुभ माना जा रहा है. इन राशि के लोगों को अगले एक महीने तक सूर्य देव खूब तरक्‍की और धनलाभ देंगे.

इन लोगों के लिए शुभ है सूर्य

ज्‍योतिष शास्‍त्र की मानें तो सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश 4 राशि के लोगों के लिए बेहद शुभ रहेगा. मेष, कर्क, सिंह और मीन राशि वालों को इस सूर्य गोचर से तगड़ा लाभ होगा. उन्‍हें कामकाज व धन के मामले में तरक्‍की मिलेगी. पैसा ही पैसा मिलेगा. ऐसे में आइए जानते हैं सूर्य ग्रह से शुभ फल पाने के कुछ प्रभावी उपाय-

– हर रविवार को आप सुबह स्नान करके प्रेम से आदित्य हृदय का स्त्रोत पाठ करें. इसके साथ ही आप गाय को गुड़ और रोटी खिलाएं. ये उपाय नित्य करना आपको और भी ज्‍यादा लाभ देगा.

– सूर्य देव को पिता का भी कारक माना जाता है. लिहाजा रोज अपने काम पर जाने से पहले आप अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लें. इससे सूर्य देव मजबूत होकर आपको शुभ फल देते है.

– इसके अलावा आप सूर्य देव की कृपा दृष्टि पाने के लिए रोजाना सूर्य को सुबह अर्ध्‍य दें. इसके अलावा आप रविवार के दिन बिना नमक का सेवन करें और मनोकामना पूर्ती के लिए व्रत रखें. इससे आपको धन लाभ होगा।

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट