Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • शहनाज को एक बार फिर हुआ प्यार, राघव संग रिश्ते पर दी सफाई

शहनाज को एक बार फिर हुआ प्यार, राघव संग रिश्ते पर दी सफाई

नई दिल्ली: शहनाज़ गिल उन सितारों में से एक हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर पहले चर्चा में आई थीं। उनके जीवन का एक बड़ा भाग सिद्धार्थ शुक्ला को माना जाता है। बिग बॉस के घर से दोनों की ये प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी जिसका अंत काफी दुखद रहा। हार्ट अटैक ने […]

shehnaaz gill and raghav juyal affair news in media :
inkhbar News
  • Last Updated: August 18, 2022 17:37:03 IST

नई दिल्ली: शहनाज़ गिल उन सितारों में से एक हैं जो अपनी लव लाइफ को लेकर पहले चर्चा में आई थीं। उनके जीवन का एक बड़ा भाग सिद्धार्थ शुक्ला को माना जाता है। बिग बॉस के घर से दोनों की ये प्रेम कहानी की शुरुआत हुई थी जिसका अंत काफी दुखद रहा। हार्ट अटैक ने साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ल की जान ले ली. तब से शहनाज़ गिल अपने जीवन में आगे बढ़कर लाखों लड़कियों और अपने फैंस के लिए प्रेरणा बन गई हैं। लेकिन अब खबरों की मानें तो शहनाज़ गिल ने अपने निजी जीवन में भी पूरी तरह से मूव ऑन कर लिया है।

दरअसल शहनाज गिल इन दिनों डांसर राघव जुयाल के साथ अपने लिंकअप की खबरों के कारण सुर्ख़ियों में हैं। दोनों को अक्सर कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया है। हाल ही में शहनाज ने अपने भाई शाहबाज बादशाह के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान इन खबरों पर अपनी बात रखी थी। जब शहनाज से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने करारा जवाब देते हुए मीडिया को झूठा तक कह दिया।

शहनाज ने लगाई मीडिया को फटकार

शहनाज ने कहा, ‘मीडिया झूठ बोलती है? मीडिया हर बार पता नहीं क्यों झूठ बोलती है। मतलब कुछ भी बोलती है। हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या हम किसी के साथ घूम लें तो हम उनके साथ रिश्ते में हैं? बस, मीडिया फालतू ही बोलती है। अब मुझे गुस्सा आ जाएगा।

क्यों आई ऐसी खबर

राघव और शहनाज दोनों साथ में ऋषिकेश ट्रिप पर गए थे। इस दौरान दोनों को साथ में एयरपोर्ट पर भी देखा गया। कहा तो जाता है कि बिना आग धुंआ नहीं उठता। शहनाज और राघव की नजदीकियां इस समय बी टाउन के गॉसिप का टॉपिक बनी हुई है। तभी से ही इनकी डेटिंग की खबरें सामने आई और लोग कहने लगे कि शहनाज की जिंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला के बाद फिर से प्यार लौट आया है।

 

जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस