Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • शानदार ऑफर! सिर्फ ₹27 हजार में घर लाएं चमचमाती हुई नई कार, जानें कैसे

शानदार ऑफर! सिर्फ ₹27 हजार में घर लाएं चमचमाती हुई नई कार, जानें कैसे

नई दिल्ली: नई कार लेने का सपना तो आमतौर पर सभी का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए काफी मोटी रकम की जरुरत होती है. ऐस में कई बार बजट साथ न देने के चलते बहुत से लोग गाड़ी नहीं खरीद पाते. ऐसे में लोगों के कम बजट को समझते हुए […]

शानदार ऑफर! सिर्फ ₹27 हजार में घर लाएं चमचमाती हुई नई कार, जानें कैसे
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 17:06:06 IST

नई दिल्ली: नई कार लेने का सपना तो आमतौर पर सभी का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए काफी मोटी रकम की जरुरत होती है. ऐस में कई बार बजट साथ न देने के चलते बहुत से लोग गाड़ी नहीं खरीद पाते. ऐसे में लोगों के कम बजट को समझते हुए आज कल कार कंपनियां आपको सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर कर रही हैं.

जी हां, इसके जरिए आप गाड़ी को मासिक किराए यानी कि मंथली रेंट पर ले सकते हैं. जब तक गाड़ी का किराया जाएगा, तब तक कार आपकी ही रहेगी. Maruti Suzuki and Mahindra के अलावा German की ऑटो कंपनी Volkswagen भी इस तरह की फैसिलिटी आपको ऑफर कर रही है. इतना ही नहीं, आप Volkswagen की सेडान कार Volkswagen Virtus को सिर्फ 27 हजार रुपये में घर पर ले जा सकते हैं.

Volkswagen के मुताबिक, आप सिर्फ एक महीने की सिक्यॉरिटी मनी और एडवांस रेंट के साथ इस न्यू Vertus sedan के मालिक बन सकते हैं. इस sedan को देश में इसी साल जून महीने में लॉन्च किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 11.21 लाख रुपये की थी. ऐसे में अब आप इसके सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत इस शानदार sedan को ₹27,000 से कम में घर ला सकते है.

आपको बता दें,सब्सक्रिप्शन स्कीम के तहत, Volkswagen को करीब दो से चार साल तक के लिए रेंट पर लिया जा सकता है. इसमें खास बात तो है कि इस स्कीम में आपको टर्म इंश्योरेंस, सर्विस और रिपेयर भी मिलते है. यानी कि बीएस आप रेंट दीजिए और बस गाड़ी इस्तेमाल कीजिए.

Volkswagen Virtus फीचर्स

दो इंजन ऑप्शन
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115PS/178Nm)
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (150PS/250Nm)
6-स्पीड मैनुअल
6-स्पीड ऑटोमैटिक
7-स्पीड डीएसजी (डुअल-क्लच ऑटोमैटिक)
वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो
ऐप्पल कारप्ले
10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
सिंगल-पैन सनरूफ,
कनेक्टेड कार टेक,
वायरलेस फोन चार्जर,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
रेन-सेंसिंग वाइपर्स

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट