Inkhabar
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • सोमालिया के मोगादिशु में 26/11 जैसा आतंकी हमला, होटल में घुसे अल-शबाब के आतंकवादी, अब तक 10 लोगों मौत

सोमालिया के मोगादिशु में 26/11 जैसा आतंकी हमला, होटल में घुसे अल-शबाब के आतंकवादी, अब तक 10 लोगों मौत

Somalia Attack: नई दिल्ली। सोमालिया के मोगादिशु में 26/11 जैसा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी समूह अल-शबाब के आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला कर दिया है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसने ली जिम्मेदारी ये घटना मोहादिशु शहर […]

Somalia Attack
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 10:27:04 IST

Somalia Attack:

नई दिल्ली। सोमालिया के मोगादिशु में 26/11 जैसा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी समूह अल-शबाब के आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला कर दिया है। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही करीब 9 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसने ली जिम्मेदारी

ये घटना मोहादिशु शहर की बताई जा रही है। जहां पर हयात होटल में घुसकर बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दी। इसके साथ ही उन्होंने दो कारों में विस्फोट भी किया है। वहीं, अब इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब समूह ने ली है।

अभी भी मुठभेड़ जारी

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक होटल हयात में अभी भी आतंकी घुसे हुए हैं और उनकी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी आतंकवादियों ने हयात होटल में घुसने से करीब एक मिनट पहले बड़ा धमाका किया था।

इलाको को घेरा गया

मोगादिशु के पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि सुरक्षा बल और जिहादी समूह लड़ाकों के बीच हुई मुठभेड़ में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद सहित दो सुरक्षा अधिकारी घायल हुए हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके भर में घेराबंदी कर दी है।

अल-शबाब ने ये कहा

इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि अल शबाब हमलावरों का एक समूह मोगादिशु में होटल हयात में घुस गया है और वो इस वक्त गोलीबारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सोमालिया सरकार के खिलाफ आतंकी संगठन का ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी कई बार भयानक विस्फोटों को ये आतंकी समूह अंजाम दे चुके हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना