Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • सोमालिया हमला: 14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, होटल में घुसे सभी आतंकी ढेर, 15 लोगों की मौत

सोमालिया हमला: 14 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, होटल में घुसे सभी आतंकी ढेर, 15 लोगों की मौत

सोमालिया हमला: नई दिल्ली। सोमालिया के मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला 14 घंटे बाद खत्म हो गया है। खबर सामने आ रही है कि सुरक्षा बलों ने होटल में घुसे सभी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस हमले में कुल 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। होटल के मालिक की […]

Somalia attack
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 12:08:14 IST

सोमालिया हमला:

नई दिल्ली। सोमालिया के मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला 14 घंटे बाद खत्म हो गया है। खबर सामने आ रही है कि सुरक्षा बलों ने होटल में घुसे सभी आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस हमले में कुल 15 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है।

होटल के मालिक की मौत

आतंकी समूह अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा अंजाम दिए गए इस आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि इन 15 लोगों में 2 व्यवसायी भी शामिल हैं। इसके साथ ही होटल हयात के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी हमले में मौत हो गई है।

इसने ली जिम्मेदारी

ये घटना मोहादिशु शहर की बताई जा रही है। जहां पर हयात होटल में घुसकर बंदूकधारियों ने गोलियों की बौछार कर दी। इसके साथ ही उन्होंने दो कारों में विस्फोट भी किया है। वहीं, अब इस हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन अल-शबाब समूह ने ली है।

अल-शबाब ने ये कहा

इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेते हुए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब समूह ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि अल शबाब हमलावरों का एक समूह मोगादिशु में होटल हयात में घुस गया है और वो इस वक्त गोलीबारी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सोमालिया सरकार के खिलाफ आतंकी संगठन का ये पहला हमला नहीं है। इससे पहले भी कई बार भयानक विस्फोटों को ये आतंकी समूह अंजाम दे चुके हैं।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना