Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान : पूर्व पीएम इमरान खान अवैध फंडिंग मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार

पाकिस्तान : पूर्व पीएम इमरान खान अवैध फंडिंग मामले में हो सकते हैं गिरफ्तार

नई दिल्ली : पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार किये जा सकते हैं. संघीय जांच एजेंसी(FIA) के लगातार समन भेजे जाने के बाद ये गिरफ्तारी हो सकती हैं. दरअसल एफआईए ने इमरान खान को पूछताछ के लिए अवैध फंडिग मामले में बुधवार को समन भेजा था लेकिन पूर्व पीएम ने पेश होने से इनकार कर दिया. […]

imran khan
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 16:48:18 IST

नई दिल्ली : पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार किये जा सकते हैं. संघीय जांच एजेंसी(FIA) के लगातार समन भेजे जाने के बाद ये गिरफ्तारी हो सकती हैं. दरअसल एफआईए ने इमरान खान को पूछताछ के लिए अवैध फंडिग मामले में बुधवार को समन भेजा था लेकिन पूर्व पीएम ने पेश होने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को दूसरा समन भेजा गया जिसके बाद भी वह जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लगातार समन भेजे जाने के बाद भी पेश न होने के कारण पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी अब पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि, एजेंसी के सूत्रों की मानें तो इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने का अंतिम निर्णय तीन नोटिस भेजे जाने के बाद लिया जा सकता है.

पांच कंपनियां आईं सामने

दरअसल पाकिस्तानी मीडिया की मानें, FIR को इमरान खान से जुड़ी पांच कंपनियों की जानकारी मिली है. ये कंपनियां यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में स्थित हैं. जबकि, इमरान खान की ओर से पाकिस्तानी चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपी गई रिपोर्ट में इन कंपनियों का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है. इस मामले में पूर्व पीएम इमरान खान को बुधवार को नोटिस भेजा गया था जो की पहला नोटिस था. पहले नोटिस के बाद इमरान खान ने संघीय जांच एजेंसी को पत्र लिखकर दो दिन में नोटिस वापस लेने की चेतावनी दे दी. इस चेतावनी में लिखा गया था कि अगर दो दिन में नोटिस वापस नहीं लिया गया तो मैं आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

 

एफआईए के पास सबूत

वहीं पकिस्तान की जांच एजेंसी ने मामले में इमरान खान के खिलाफ सबूत होने की बात कही है. एफआईए की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनके इमरान खान के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. एजेंसी की ओर से तीसरा और अंतिम नोटिस अगले सप्ताह इमरान खान को भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी वह पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा