Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद भगत सिंह’के नाम पर, दो राज्यों में सहमति

चंडीगढ़ : अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम ‘शहीद भगत सिंह’के नाम पर, दो राज्यों में सहमति

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने को लेकर अब हरियाणा और पंजाब सरकार ने आपसी सहमति जताई है. चंडीगढ़ स्थित ये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में मीटिंग की. […]

chandigarh-international-airport-is-changed-as-shaheed-bhagat-singh
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 20:31:33 IST

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलने को लेकर अब हरियाणा और पंजाब सरकार ने आपसी सहमति जताई है. चंडीगढ़ स्थित ये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में मीटिंग की. जिसमें चंडीगढ़ के हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर बदलने को लेकर सहमति बनी.

सीएम मान ने साझा किया ट्वीट

इस बात की जानकारी पंजाब सीएम भगवंत मान ने अपने एक ट्वीट द्वारा दी है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में लिखा, “चंडीगढ़ के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इस संबंध में पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच सहमति बनी है…आज हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ इस सिलसिले में मीटिंग की।” ट्वीट के साथ सीएम मान ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बैठक की तस्वीर साझा की है.

पहले नहीं बनी थी सहमति

बता दें, भारत सरकार देश के 13 हवाई अड्डों का नामकरण कर चुकी है जिसमें से कुछ राज्यों की ओर से प्रस्तावित कर दिए गए हैं. वहीं, चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदलने का विषय भी काफी लंबे समय से रुका हुआ था. साल 2007 में पहले भी भगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह पर पंजाब सरकार ने एयरपोर्ट का नाम बदलकर भगत सिंह के नाम पर रखने की बात की गई थी. लेकिन हरियाणा सरकार इस एयरपोर्ट का नाम मंगल सेन के नाम पर रखना चाहती थी. जिसे लेकर दोनों राज्यों की सरकारों के बीच असहमति बनी रही और ये मामला टलता रहा.

कई प्रस्ताव हुए पारित

इसके बाद कई बार दोनों हरियाणा और पंजाब विधानसभा ने प्रस्ताव पारित किए, फिर भी यह नाम नहीं रखा जा सका. बता दें, चंडीगढ़ हवाई अड्डे में भारत सरकार के अलावा हरियाणा व पंजाब की भी हिस्सेदारी है. वहीं, अब जाकर हरियाणा और पंजाब सरकारों ने चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नाम को लेकर सहमति बन चुकी है. जिसका नाम अब भगत सिंह के नाम पर रखा गया है.

 

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा