Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले शमशेरा पर मंडराया खतरा, देना पड़ेगा जुर्माना

ओटीटी पर स्ट्रीम होने से पहले शमशेरा पर मंडराया खतरा, देना पड़ेगा जुर्माना

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा कानूनी दांव-पेंच में फंसी हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को ओटीटी रिलीज की अनुमति तो दे दी है, लेकिन इसके बदले में यशराज फिल्म्स को रजिस्ट्री के साथ 1 करोड़ रुपये जमा करने पड़ेंगे। जस्टिस ज्योति सिंह ने यह आदेश बिक्रमजीत सिंह भुल्लर के मुकदमे पर लिया […]

shamshera
inkhbar News
  • Last Updated: August 20, 2022 22:11:32 IST

मुंबई: एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा कानूनी दांव-पेंच में फंसी हुई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म को ओटीटी रिलीज की अनुमति तो दे दी है, लेकिन इसके बदले में यशराज फिल्म्स को रजिस्ट्री के साथ 1 करोड़ रुपये जमा करने पड़ेंगे। जस्टिस ज्योति सिंह ने यह आदेश बिक्रमजीत सिंह भुल्लर के मुकदमे पर लिया है, जिन्होंने फिल्म मेकर्स पर कॉपीराइट का उल्लंघन करने का आरोप दर्ज किया था।

फिल्म पर लगे आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिक्रमजीत सिंह भुल्लर नाम के व्यक्ति ने कॉपीराइट एक्ट के तहत फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाए हैं कि फिल्म शमशेरा उनकी साहित्यिक रचना ‘कबू ना छेड़ें खेत’ से चुराई गई है। मामले पर सुनवाई के बाद जस्टिस ज्योति सिंह ने मेकर्स पर जुर्माना लगाने का निर्णय लिया है।

देन पड़ेगा जुर्माना

जस्टिस ज्योति सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा- कि फिल्म पिछले महीने थिएटर में रिलीज हुई थी और 19 अगस्त को ओटीटी स्ट्रीम होती। ऐसे में पार्टियों के बीच इक्विटी बैलेंस करने के लिए फिल्म को रिलीज करना सही होगा लेकिन अगर मेकर्स 22 अगस्त तक जुर्माना नहीं जमा करते हैं, तो ऐसे में 23 अगस्त को फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम नहीं की जाएगी।

4 साल बाद हुई थी वापसी

फिल्म शमशेरा के जरिए रणबीर कपूर ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। दर्शक रणबीर की बड़े पर्दे पर होने वाली वापसी को लेकर काफी उत्सुक थे। लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों को काफी निराश कर दिया है।

फिल्म की कहानी

शमशेरा में संजय दत्त विलेन के तौर पर नजर आए। इससे पहले भी दर्शक इन्हें अग्निपथ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में भी निगेटिव रोल में देख चुके हैं। लोगों ने उनके कैरेक्टर को नई बोतल में पुरानी शराब जैसा कहकर नकार दिया।

 

UP: लड़की को निर्वस्त्र पीटने के मामले में ओपी राजभर का शर्मनाक बयान, कहा- ऐसी घटनाएं तो….

हॉस्टल खाली कराने पर मचा बवाल, दो गुटों में मारपीट के बाद कार्रवाई