Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भोजपुरी : मोनालिसा ने पहनी टू पीस बिकिनी, दिया बोल्ड पोज

भोजपुरी : मोनालिसा ने पहनी टू पीस बिकिनी, दिया बोल्ड पोज

नई दिल्ली : इस समय भोजपुरी वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया पर मोनालिसा की बिकिनी तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है. इन तस्वीयरन में वह काफी बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काफी बोल्ड पोज़ भी दिए हैं. इन तस्वीरों पर केवल 2 घंटे में साढे 25 हजार लाइक्स आ […]

monalisa bold pictures in bikini on boat and pool bold poses
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2022 20:01:39 IST

नई दिल्ली : इस समय भोजपुरी वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया पर मोनालिसा की बिकिनी तस्वीरों ने तहलका मचा दिया है. इन तस्वीयरन में वह काफी बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने काफी बोल्ड पोज़ भी दिए हैं. इन तस्वीरों पर केवल 2 घंटे में साढे 25 हजार लाइक्स आ चुके हैं. ऐसा सिर्फ मोना की तस्वीरों का ही कमाल हो सकता है.

कमेंट की आई बाढ़

मोनालिसा के फैंस और प्रशंसक उनकी इस पोस्ट पर भर भरकर कमेंट भी कर रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक 400 से ज्यादा कमेंट किए गए हैं. उन्होंने पोस्ट का कैप्शन भी कमाल का लिखा है. मोना लिखती हैं, ‘मैं आलसी नहीं हूं, मैं बस अपनी ऊर्जा बचा रही हूं.’ मोनालिसा की ये तस्वीरें फैंस का दिल और जीत रही हैं. एक फैन ने लिखा, ‘वाह’ तो वहीं दूसरा लिखता है, ‘हॉटl’ एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र लिखता है, ‘खूबसूरतl’. मोना की इस पोस्ट में इसी तरह के तमाम तारीफों से भरे कमेंट की बाढ़ आ गई है.

जकूजी में बैठकर किया बोल्ड पोज़

तस्वीर की बात करें तो टू पीस बिकिनी में जकूजी में बैठकर बोल्ड पोज देते हुए नज़र आ रही हैं. फोटो का एंगल में ज़रा हटकर है. तस्वीर में वह पूल में हैं जहां किसी ने ऊपर की ओर से कैमरे में उनकी तस्वीर कैप्चर की है. वह ब्लैक बिकिनी में नज़र आ रही हैं.

फैन फॉलोविंग में आया है उछाल

पिछले कुछ समय से भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की फैन फॉलोविंग में जबरदस्त उछाल हुआ है. उन्होंने भोजीवुड से अलग छोटे पर्दे और तो और वेब सीरीज में भी काम करना शुरू कर दिया है. हाल ही में मोना अपने वेब सीरीज धप्पा को लेकर चर्चा में हैं. इन तस्वीरों को देख कर ही हम इस बात का अंदाज़ा भी लगा सकते हैं कि अभिनेत्री कितनी कम्फर्टेबले हैं. सनलाइट में वह और भी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.

वर्कफ़्रंट

अपने लुक को और भी शानदार बनाने के लिए अभिनेत्री ने मिनिमल न्यूड मेकअप किया है. बालों को उन्होंने स्लीक वेवी रखा है जो उनपर बेहद अच्छे भी दिखाई दे रहे हैं. बता दें, मोनालिसा कुछ समय से फिल्मों में कम दिखाई दे रही हैं. उन्हें आखरी बार भोजीवुड की फिल्म ‘दुल्हन चाहीं पाकिस्तान से 2’ में देखा गया था. इसके अलावा अभिनेत्री को भोजपुरी म्यूजिक वीडियो और ओटीटी पोलटफॉर्म पर भी देखा गया है.

राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर! डॉक्टर्स ने दे दिया जवाब, बस दुआओं का सहारा