Inkhabar
  • होम
  • खेल
  • U17 Women’s World Cup: भारत में ही होगा U17 महिला फीफा वर्ल्ड कप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

U17 Women’s World Cup: भारत में ही होगा U17 महिला फीफा वर्ल्ड कप, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश

U17 Women’s World Cup: नई दिल्ली। फीफा बैन मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें देश की सबसे बड़ी अदालत ने बड़ा एक्शन लेते हुए AIFF की प्रशासक समिति को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अंडर 17 विश्व कप भारत में ही कराने का निर्देश दिया है। सर्वोच्च […]

U17 Women's World Cup
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2022 14:08:23 IST

U17 Women’s World Cup:

नई दिल्ली। फीफा बैन मामले को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें देश की सबसे बड़ी अदालत ने बड़ा एक्शन लेते हुए AIFF की प्रशासक समिति को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने अंडर 17 विश्व कप भारत में ही कराने का निर्देश दिया है।

सर्वोच्च न्यायालय ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने फीफा बैन मामले पर कहा कि वो फीफा द्वारा एआईएफएफ के निलंबन को रद्द करने, अंडर-17 फीफा विश्व कप भारत में आयोजित कराने और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारतीय टीम की भागीदारी की अनुमति देने के लिए आदेश पारित कर रहा है।

इनको दिया कामकाज का जिम्मा

बता दें कि ऑल इंडिया फुटबॉल एसोसिएशन का कामकाज संभालने का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट ने एसोसिएशन के महासचिव को दिया है। इसके साथ ही अपनी तरफ से नियुक्त प्रशासक समिति का काम पूरा हो जाने की बात भी कही है।

एक हफ्ते के लिए बढ़ाया चुनाव

उच्चतम न्यायालय ने 28 अगस्त को होने वाले चुनाव को 1 सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब एक हफ्ते सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में एसोसिएशन का चुनाव होगा।

फीफा ने निलंबित की सदस्यता

बता दें कि इससे पहले फीफा ने प्रशासक समिति की नियुक्ति को बाहरी दखल बताते हुए AIFF की सदस्यता निलंबित कर दी थी। जिससे भारत में अंडर 17 महिला विश्वकप का आयोजन मुश्किल में पड़ गया। सरकार ने फीफा से बात करने के बाद सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि वो प्रशासक कमिटी को हटा कर जल्द से जल्द चुनाव करवाए। जिससे AIFF का निलंबन रद्द हो जाएगा।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना