Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • बाजार में आ गया सबसे सस्ता Electric Scooter, 200km की रेंज के साथ मिलेगा इतना कुछ

बाजार में आ गया सबसे सस्ता Electric Scooter, 200km की रेंज के साथ मिलेगा इतना कुछ

नई दिल्ली: भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने देश में अपना नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. बता दें, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को JeetX नाम दिया गया है. इसमें खास बात तो ये है कि स्कूटर आपको करीब 200KM तक की शानदार रेंज ऑफर करता है और इसके साथ ही […]

बाजार में आ गया सबसे सस्ता Electric Scooter, 200km की रेंज के साथ मिलेगा इतना कुछ
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 15:49:18 IST

नई दिल्ली: भारत की इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने देश में अपना नया मॉडल लॉन्च कर दिया है. बता दें, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को JeetX नाम दिया गया है. इसमें खास बात तो ये है कि स्कूटर आपको करीब 200KM तक की शानदार रेंज ऑफर करता है और इसके साथ ही कंपनी आपको दो बैटरी दे रही है. वहीं आपको बता दें कि कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी है. ये एक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे दो वेरिएंट- JeetX और JeetX180 में लॉन्च किया गया है. बता दें, कि JeetX180 इस स्कूटर का टॉप वेरिएंट होगा जिसकी कीमत 1.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है.

 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मल्टिपल राइडिंग मोड भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको रविर्स गियर भी मिल जाते है. इस ई-स्कूटर को डुअल रिमूवेबल बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है. वहीं स्कूटर बनाने वाली कंपनी का दावा है कि JeetX वेरिएंट आपको ईको मोड में 100 किमी. और राइडर मोड में 90 किमी. तक का रेंज ऑफर कर सकता है. इसी तरह JeetX180 वेरिएंट ईको मोड में आपको 200 किमी. और स्पोर्ट्स मोड में 180 किमी. तक की रेंज दे पायेगा।

 

JeetX स्कूटर में आपको ये तमाम खासियत देखने को मिल जाती है:

 

डिस्क ब्रेक
कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS)
टचलेस फुटरेस्ट
नियो-रेट्रो डिज़ाइन
4 कलर ऑप्शन- स्कारलेट
-रेड,
-इंक ब्लू,
-पॉश व्हाइट
-स्पेस ग्रे ऑफर
डुअल बैटरी

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसकी बिक्री 1 सितंबर, 2022 से शुरू होगी. कंपनी 10 सितंबर तक लोगों को इस स्कूटर के साथ पूरे 3000 रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट