Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • ‘मुझे महसूस हो रहा है सिसोदिया को 2-3 दिन में गिरफ्तार कर लेंगे’- अरविंद केजरीवाल

‘मुझे महसूस हो रहा है सिसोदिया को 2-3 दिन में गिरफ्तार कर लेंगे’- अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली, मनीष सिसोदिया इस समय प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस दर्ज कर लिया है. वहीं, इसी संबंध में आज गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि दो-तीन दिनों […]

Arvind Kejriwal on Manish sisodia
inkhbar News
  • Last Updated: August 23, 2022 20:49:49 IST

नई दिल्ली, मनीष सिसोदिया इस समय प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर हैं, ऐसे में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस दर्ज कर लिया है. वहीं, इसी संबंध में आज गुजरात में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि दो-तीन दिनों में ही सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

केजरीवाल ने क्या कहा ?

मंगलवार को गुजरात के भावनगर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा- ‘हमने सुना था कि सीबीाई मनीष सिसोदिया को अगले 10 दिनों के अंदर गिरफ्तार करेगी, लेकिन अब मुझे महसूस हो रहा है कि वो लोग उन्हें 2-3 दिनों में गिरफ्तार कर लेंगे.’

दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं सिसोदिया

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखते हुए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया इस समय दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भानवगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर यह बातें कही हैं, इससे पहले 19 अगस्त को सीबीआई ने सिसोदिया के घर और दिल्ली में शराब घोटाले से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी, इसके बाद से ही मनीष सिसोदिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है और अब तो प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्डरिंग केस दर्ज कर लिया है.

गुजरात में नौकरियां हैं, लेकिन देने वाले नहीं!

आप नेता सिसोदिया ने आज कहा कि गुजरात के सरकारी स्कूल और कॉलेजों की हालत इस समय बहुत खराब है, इसमें सुधार की जरूरत है. यही स्थिति पहले दिल्ली में भी थी, लेकिन वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद परिस्थितियां काफी बदली हैं और अब गुजरात भी परिवर्तन की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने का काम किया है, गुजरात में भी युवाओं के लिए खूब नौकरियां हैं, लेकिन यहां नौकरी देने वाले ही नहीं. यहां युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है लेकिन अब गुजरात का कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा.

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न