Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आ गई फोल्ड करने वाली Electric Cycle, फुल चार्ज में देगी 80KM की रेंज, जानें कीमत

आ गई फोल्ड करने वाली Electric Cycle, फुल चार्ज में देगी 80KM की रेंज, जानें कीमत

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड में भी काफी तेज़ी से इजाफा हुआ है. ग्लोबल तौर पर कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में लॉन्च किया है. इसमें खास बात तो ये है कि यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे Model F […]

आ गई फोल्ड करने वाली Electric Cycle, फुल चार्ज में देगी 80KM की रेंज, जानें कीमत
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 12:57:28 IST

नई दिल्ली: मौजूदा दौर में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल की डिमांड में भी काफी तेज़ी से इजाफा हुआ है. ग्लोबल तौर पर कैलिफोर्निया की एक कंपनी ने इलेक्ट्रिक साइकिल को बाजार में लॉन्च किया है. इसमें खास बात तो ये है कि यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है, जिसे Model F के तौर पर पेश किया गया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की खासियत ये है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह आपको 80 किमी. तक की रेंज दे सकती है. इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल को जहां मर्जी फोल्ड करके ले जाया जा सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो, इसकी बैटरी को लॉक करके इसे इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी चार्ज किया जा सकता है, इसके साथ ही अलग से चार्ज करने के लिए इसे साइकिल से अनलॉक कर निकाला भी जा सकता है. इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने वाली कंपनी का दावा है कि मॉडल एफ इलेक्ट्रिक बाइक पेडल असिस्ट का इस्तेमाल करती है जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर ये आपको 80 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है. लेकिन अगर आप बिना पैडल लगाए इसे सिर्फ इलेक्ट्रिक मोड में चलाते हैं तो यह आपको लगभग 40 किमी तक पहुंचाने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको पावर सोर्स के लिए 750-वाट मोटर भी मिलता है. जिसकी मदद से इस साइकिल को 40 किमी प्रति घंटे की टॉप गति से दौड़ाया जा सकता है.

वहीं लुक और डिजाइन की बात करें तो ये शानदार साइकिल को एक लो स्टेप-थ्रू हाइड्रोफॉर्मेड एल्यूमीनियम चेसिस पर बनाया गया है. जहां आमतौर पर बड़ी क्रूजर की बाइक्स में आपको 26 इंच के व्हील मिलते हैं और छोटी साइकिल्स में लगभग 20 इंच व्हील दिए जाते हैं. वहीं इस साइकिल यानी कि मॉडल एफ में आपको 24 इंच व्हील दिए गए हैं. इसके टायर तीन इंच चौड़े हैं. मॉडल एफ के टायर ट्रू फैट टायर्स के मुकाबले में बैलून टायर कैटेगरी में आते हैं. छोटे डाइमीटर के टायर फोल्ड होने पर बाइक को थोड़ा और ज्यादा कॉम्पैक्ट बनाते हैं. जिसकी कीमत 1,799 डॉलर यानी कि करीब 1,43,700 रुपये है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट