Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ब्रह्मास्त्र: प्रमोशन में जुटे रणबीर, साउथ इंडियन खाना खाते हुए शेयर की तस्वीर

ब्रह्मास्त्र: प्रमोशन में जुटे रणबीर, साउथ इंडियन खाना खाते हुए शेयर की तस्वीर

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में फिल्म शमशेरा में नजर आए। हालांकि इस फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया है। रणबीर कपूर ने संजू के बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी की थी जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। वहीं अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में […]

ranbir kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 18:10:13 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में फिल्म शमशेरा में नजर आए। हालांकि इस फिल्म ने फैंस को काफी निराश किया है। रणबीर कपूर ने संजू के बाद इस फिल्म से पर्दे पर वापसी की थी जो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। वहीं अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं। ऐसे में रणबीर कपूर ने अपनी कमर कस ली है और अब फिल्म के प्रमोशन की तैयारियों में लग गए हैं।

बुधवार यानी 24 अगस्त को एक्टर चेन्नई में फिल्म का प्रचार करते हुए दिखें। इस दौरान रणबीर के साथ साउथ इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर एसएस राजामौली और एक्टर नागार्जुन भी नजर आए। इस दौरान रणबीर कपूर हमेशा की तरह कैजुअल लुक में नजर आए। रणबीर ने सफेद टी-शर्ट को काली शर्ट और ट्राउजर के साथ पेयर कर पहना था। इस दौरान तीनों स्टार्स ने ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म का प्रमोशन किया।

इतना ही नहीं इस दौरान रणबीर कपूर ने साउथ इंडियन खाना भी खाया। जी हां प्रमोशन के दौरान एक्टर ने नागार्जुन और राजामौली संग बैठकर केले के पत्ते पर परोसे जाने वाले पारंपरिक तरीके से स्वादिष्ट भोजन का आनंद भी लिया, जिसका वीडियो सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मिगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।

रणबीर के प्रोजेक्ट्स

रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग ‘डांस का भूत’ का टीजर आउट हुआ है। अयान मुखर्जी ने इसका टीजर वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। बता दें, अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 09 सितम्बर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना