Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कठपुतली: अक्षय कुमार की फिल्म के लिए बड़ी खुशखबरी, स्ट्रीम होने से पहले 125 करोड़ का मुनाफा

कठपुतली: अक्षय कुमार की फिल्म के लिए बड़ी खुशखबरी, स्ट्रीम होने से पहले 125 करोड़ का मुनाफा

मुंबई: बॉलीवुड आभिनेता अक्षय कुमार की एक साल के अंदर चार से पांच फिल्में बडे पर्दे पर रिलीज होती हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। लेकिन साल 2022 उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। इस साल अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन ये तीनों ही फिल्में बॉक्स […]

cuttputli
inkhbar News
  • Last Updated: August 25, 2022 19:32:22 IST

मुंबई: बॉलीवुड आभिनेता अक्षय कुमार की एक साल के अंदर चार से पांच फिल्में बडे पर्दे पर रिलीज होती हैं। जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। लेकिन साल 2022 उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा। इस साल अब तक उनकी तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं लेकिन ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।

इसी बीच अभिनेता की आगामी क्राइम थ्रिलर फिल्म कठपुतली का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें अभिनेता एक पुलिस आधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे। रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक डिज्नी हॉटस्टार ने एक बड़ी रकम देकर फिल्म कठपुतली के राईट्स को खरीद लिया हैं।

ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, जिसके चलते कठपुतली के मेकर्स ने फिल्म को थिएटर पर रिलीज करने के बजाय इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय लिया। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राईट्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ने 125 करोड़ देकर खरीद लिए हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

2 मिनट 50 सेकेंड के इस ट्रेलर में अक्षय कुमार और उनकी टीम को एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह फीमेल लीड्स नजर आएंगी। हालांकि अभी फिल्म और फिल्म के किरदारों को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

तमिल फिल्म की है रीमेक

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म कठपुतली की कहानी हिमाचल प्रदेश के कसौली में लगातार रहस्यमयी हो रही आपराधिक घटनाओं पर आधारित है। जिसके पर्दाफाश के लिए एक पुलिस टीम संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई तमिल फिल्म रतनसन की रीमेक है। जिसमें विष्णु विशाल और अमला पॉल ने मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

अक्षय की ओटीटी फिल्में

कठपुतली से पहले भी अक्षय कुमार की कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। 2020 में रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म लक्ष्मी को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया गया था। साथ ही आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी फिल्म अतरंगी रे भी ओटीटी पर रिलीज हुई थी।

 

पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप