Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवेक अग्निहोत्री ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ़, फोटो के साथ लिखा ये कैप्शन

विवेक अग्निहोत्री ने की कार्तिक आर्यन की तारीफ़, फोटो के साथ लिखा ये कैप्शन

मुंबई: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के साथ कुछ फोटोज साझा कर उनकी सरहाना की है। अब इन फोटोज को देखने के बाद फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि शायद विवेक की अगली फिल्म में कार्तिक नजर आने वाले हैं। फोटोज में कार्तिक ने व्हाइट […]

vivek agnihotri and kartik aryan
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2022 18:10:27 IST

मुंबई: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन के साथ कुछ फोटोज साझा कर उनकी सरहाना की है। अब इन फोटोज को देखने के बाद फैंस काफी उत्सुक हो गए हैं और कयास लगा रहे हैं कि शायद विवेक की अगली फिल्म में कार्तिक नजर आने वाले हैं। फोटोज में कार्तिक ने व्हाइट टी-शर्ट के साथ चेक शर्ट पहन रखी है। वहीं विवेक ब्लैक टी-शर्ट में दिख रहे हैं।

कार्तिक की तारीफ़

विवेक ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘ग्वालियर के दो स्मॉल टाउन, मिडिल क्लास और आउटसाइडर जिन्होंने अपनी शर्तों पर बड़ा नाम बनाया।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘अगर आप एक यंग इंडियन हैं तो डाउन टू अर्थ, जड़ों से जुड़े और बेहद अच्छे कलाकार कार्तिक आर्यन से प्रेरणा लें।’

द दिल्ली फाइल्स’

विवेक ने इस साल की शुरुआत में, अपनी अगली फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ की घोषणा की। विवेक ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने ‘कश्मीर फाइल्स’ को बनाया। पिछले चार सालों में हमने इस फिल्म के लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत की थी, हो सकता है कि मैंने आपकी टाइम लाइन को खराब किया हो। लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय को बताना भी आवश्यक था। मेरे लिए अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का समय है।’ उसके बाद उन्होंने एक फॉलो-अप शेयर किया, जिसमें लिखा था, “#TheDelhiFiles।”

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना