Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rubina Dilaik Birthday: छोटी बहू सीरियल से मिली रुबीना दिलैक को पहचान, जानिए अनसुने किस्से

Rubina Dilaik Birthday: छोटी बहू सीरियल से मिली रुबीना दिलैक को पहचान, जानिए अनसुने किस्से

रुबीना दिलैक नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 14’ शो की विनर रुबीना दिलैक का आज जन्मदिन है. बिग बॉस शो में रुबीना ने सबको अपने बेबाक बयानबाज़ी से दीवाना बना लिया था. जिस कारण उन्हें शो में बॉस लेडी का नाम मिला था। इस शो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति ने भी हिस्सा लिया […]

Rubina Dilaik
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2022 21:09:03 IST

रुबीना दिलैक

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 14’ शो की विनर रुबीना दिलैक का आज जन्मदिन है. बिग बॉस शो में रुबीना ने सबको अपने बेबाक बयानबाज़ी से दीवाना बना लिया था. जिस कारण उन्हें शो में बॉस लेडी का नाम मिला था। इस शो में एक्ट्रेस के साथ उनके पति ने भी हिस्सा लिया था।

शो में बॉस लेडी का नाम दिया

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलैक आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस का नाम टीवी की सबसे फेमस और महंगी एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं।

अभिनेत्री का जन्म 26 अगस्त 1987 को हुआ है, एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। एक्ट्रेस ने टीवी शो ‘छोटी बहू’ और ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ सीरियल से लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनाई थी।

उसके बाद कलर्स टीवी का ‘बिग बॉस 14’ शो में एंट्री कर और इसकी विनर बन कर इन्हें बहुत ज्यादा फेम हासिल हुआ। इस शो में इनके बेबाक बयानबाज़ी से सबको अपना दीवाना बनाया था.

इसी इसी कारण से इन्हें शो में बॉस लेडी का नाम दिया गया था। शो में इनके साथ पति अभिनव शुक्ला ने भी हिस्सा लिया था।

रुबीना और अभिनव तलाक लेने वाले थे

रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने एक-दूसरे को अपना रिश्ता संभालने का कुछ महीने का समय दिया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने शो में बताया था

कि वे दोनों तो तलाक लेने वाले थे,लेकिन इस शो के दौरान दोनों के बीच में फिर से नजदीकियां बढ़ी थी और इसके बाद से दोनों फिर एक साथ हो गए थे.

फिर से कपल एक साथ अच्छा समय बिताने लगे थे। बता दें कि दोनों एक-दूसरे के बेहतरीन ट्रैवल कंपेनियन भी हैं। अभिनव और रुबीना 21 जून 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले दोनों एक दूसरे को लम्बे समय तक डेट कर रहे थे.

अभिनव दिल दे बैठे थे

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने बताया था कि रुबीना से पहली बार मुलाकात गणपति पूजा के समय एक दोस्त के घर पर हुई थी।

अभिनव ने रुबीना को साड़ी में देखा और वहीं उन्हें दिल दे बैठे थे। बात आगे तब बढ़ी जब अभिनव ने रुबीना के एक फोटोशूट पर कमेंट करते हुए लिखा कि वे उन्हें उनकी फोटोशूट करने दें।

तब रुबीना ने कहा कि इस रिलेशनशिप को तय करने में उन्होंने पहल की थी। उन्होंने यह भी बताया था,”जैसा आप सोचते हैं, जैसा आप इमेजिन करते हैं,

ये बिल्कुल वैसा ही है। इसलिए मैं उस पल को खोना नहीं चाहती थी। हीरे की परख जोहरी को होती है, तो मुझे ये हीरा नहीं खोना था। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे बस जाने दो और उसे पकड़ो।