Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : Urfi javed हुईं टॉपलेस, बॉडी पर लगाया चांदी का वर्क

मनोरंजन : Urfi javed हुईं टॉपलेस, बॉडी पर लगाया चांदी का वर्क

नई दिल्ली : एक बार फिर उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन के साथ हाजिर हो गई हैं. जहां अभिनेत्री इस बार किसी बोल्ड फैशन में नहीं बल्कि अलग अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. इस बार उर्फी ने अपने ऊपरी शरीर पर कोई टॉप नहीं पहना है बल्कि इसपर चांदी की परक लगाई है. हाल […]

Urfi javed latest fashion shoot with chandi ka vark :
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 16:35:17 IST

नई दिल्ली : एक बार फिर उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन के साथ हाजिर हो गई हैं. जहां अभिनेत्री इस बार किसी बोल्ड फैशन में नहीं बल्कि अलग अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं. इस बार उर्फी ने अपने ऊपरी शरीर पर कोई टॉप नहीं पहना है बल्कि इसपर चांदी की परक लगाई है. हाल ही में उन्होंने इस नए फोटोशूट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की हैं. जहां फैंस भी उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

ट्रोल भी हुईं उर्फी

इन तस्वीरों पर अब तक लाखों लाइक्स आ चुके हैं. आए भी क्यों ना? उर्फी जावेद का खुमार है ही ऐसा कि वो अपने फैशन स्टाइल के साथ पूरा इंटरनेट हिला ही देती हैं. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूज़र ने उनकी तस्वीरों के नीचे लिखा, कि ‘क्या मिला इस तरह का फोटोशूट करवाकर?’ तो वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा कि ‘ये कुछ ज़्यादा ही हो गया है.’

उर्फी को बताया बर्फी

इसके अलावा कई फैंस ऐसे भी रहे जो हर बार की तरह उर्फी के नए स्टाइल पर भी प्यार बरसा रहे हैं. कई लोगों ने इस फोटोशूट के बाद से उर्फी को अलग-अलग मिठाइयों का नाम देना शुरू कर दिया है. जहां एक ने उन्हें उर्फी की जगह बर्फी बताया है. आपका इन तस्वीरों पर क्या कहना है? बता दें, हाल ही में उर्फी ने कांच की बनी ड्रेस भी पहनी थी. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक ट्रोलर को जवाब देने के लिए एक बार पत्थर की ड्रेस भी पहनी थी. ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनकी एक पोस्ट पर किसी ने कमेंट किया था कि इसे तो पत्थर से मारना चाहिए. अब ये तस्वीरें भी काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें उर्फी कुछ भी कहो किसी बर्फी से कम नहीं लग रही हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना