Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Samsung Galaxy S23 Ultra का लुक हुआ रिवील! देखकर हो जाएंगे फिदा

Samsung Galaxy S23 Ultra का लुक हुआ रिवील! देखकर हो जाएंगे फिदा

नई दिल्ली: Samsung बहुत जल्द शानदार कैमरे से Smartphone लाने वाला है. आपको बता दें, S Series Samsung की सबसे पॉपुलर सीरीज है. हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Samsung Galaxy S23 Ultra है. बताते चलें, Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही […]

Samsung
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 21:41:56 IST

नई दिल्ली: Samsung बहुत जल्द शानदार कैमरे से Smartphone लाने वाला है. आपको बता दें, S Series Samsung की सबसे पॉपुलर सीरीज है. हम जिस फोन के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Samsung Galaxy S23 Ultra है. बताते चलें, Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें तो, इसके रियर डिजाइन के बारे में काफी सारी जानकारी सामने आई है. आइये आपको बताते हैं इस बारे में:

Samsung Galaxy S23 Ultra का Design

लीक्स की मानें तो, आने वाले Samsung Galaxy S23 Ultra का रियर कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक Galaxy S22 Ultra के डिजाइन से मिलता -जुलता होगा।

 

Samsung Galaxy S23 Ultra का डिज़ाइन एंड लुक

आपको बता दें, इसका डिजाइन बेहद शानदार है और इसके ऊपरी बाएं कोने पर P शेयर्ड कैमरा प्लेसमेंट भी आपको दिखाई दे सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें, कि Galaxy S22 Ultra ने अपने सभी स्पेक्स, फीचर सेट, डिजाइन और इसकी कार्यक्षमता को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है. बताते चलें कि Samsung Galaxy S23 Ultra जल्द ही लॉन्च हो होगा। हाल के दिनों में Samsung Galaxy S23 Ultra के डिजाइन लीक हुए हैं. इसके साथ ही, आपको इस में रिवैम्प्ड कैमरा देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि अभी तक इस फोन को लेकर किसी भी तरीके की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश