नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस महामुकबले में पाकिस्तान के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम फेल साबित हुए. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ शादनार बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बाबर आजम इस बार सस्ते में निपट गए. बीते दिन खेले गए मैच में बाबर सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. जिसके बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल करने शुरु कर दिया।
बता दें कि एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ फेल होने पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोशल मीडिया पर निशाने पर लिया. फैंस ने उनके द्वारा ही किया गया एक ट्वीट को याद दिलाया. जो उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए किया था। दरअसल, बाबर ने कुछ समय पहले कोहली के आउट ऑफ फॉर्म के वक्त एक ट्वीट किया था. बाबर ने उस वक्त कोहली का समर्थन करते हुए लिखा था कि यह बुरा समय भी बीत जाएगा, आप मजबूत बने रहें.
This too shall pass, Stay strong Babar..!! ? @babarazam258 pic.twitter.com/uoUf9XscAo
— ??????? ???????? (@SaurabhTripathS) August 28, 2022
वहीं, बाबर आजम के इसी ट्वीट को याद दिलाते हुए अब क्रिकेट फैंस ने जमकर ट्रोल किया. फैंस ने बाबर को ट्रोल करते हुए लिखा कि आप भी मजबूत बन रहें. यह वक्त भी गुजर जाएगा.
“When you play a strong team after playing minnows for the entire year”
This too shall pass Babar bhai.#INDvPAK#AsiaCup2022 #BabarAzam pic.twitter.com/XyIoI3Gi2n
— Avinash (@imavinashvk) August 28, 2022
https://twitter.com/onfieldumpire/status/1563894875820797952?s=20&t=cith_sFt82X3gmFjiLcpGg
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पाकिस्तनी क्रिकेट टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही टीम को पहला झटका अच्छे फॉर्म में चल रहे बाबर आजम के रूप में लगा। पाकिस्तान के तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बनाए, उन्होंने 42 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली, हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राईक रेट 100 के पास का था। पूरी पाकिस्तानी टीम ने अपने पूरे 10 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाया और भारतीय बल्लेबाजों को 148 रनों का आसान टारगेट दिया।
गौरतलब है कि इस महामुकाबले में भारत ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने विकेटकीपिंग का मोर्चा संभाला. जबकि पाकिस्तान के लिए नसीम शाह ने डेब्यू मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया।
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज