Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • International Driving Permit: सरल हुआ लाइसेंस बनवाना, परिवहन मंत्रालय ने बदले ये नियम

International Driving Permit: सरल हुआ लाइसेंस बनवाना, परिवहन मंत्रालय ने बदले ये नियम

नई दिल्ली: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए खुशखबरी है अब हर राज्य में इंटरनेशल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करने की सामान प्रक्रिया होगी। पहले हर राज्य को आईडीपी (IDP) जारी करने के लिए अपना-अपना पैटर्न अपनाते थे, जिनमें डीएल का स्ट्रक्चर, कलर आदि शुमार थे। लेकिन अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय […]

international driving permit
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 22:23:17 IST

नई दिल्ली: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए खुशखबरी है अब हर राज्य में इंटरनेशल ड्राइविंग परमिट के लिए आवेदन करने की सामान प्रक्रिया होगी। पहले हर राज्य को आईडीपी (IDP) जारी करने के लिए अपना-अपना पैटर्न अपनाते थे, जिनमें डीएल का स्ट्रक्चर, कलर आदि शुमार थे। लेकिन अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय सड़क यातायात सम्मेलन 1949 के अनुरूप देश भर में अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट (आइडीपी) जारी करने की प्रक्रिया को एक समान कर दिया है।

भारतीय नागरिकों को नहीं होगी समस्या

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय सोमवार को एक अधिसूचना में कहते हैं – अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट को ड्राइविंग लाइसेंस से जोड़ने के लिए क्यूआर कोड की भी व्यवस्था की गई है। इससे अब भारतीय नागरिकों को दूसरे देशों में कोई समस्या नहीं होगी। 26 अगस्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब पूरे देश में आइडीपी का प्रारूप, आकार, रंग आदि एक समान होगा। इसको जिनेवा कन्वेंशन के अनुरूप एकसमान बनाया गया है। इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आइडी भी उपलब्ध कराए गए हैं।

लाइसेंस के बिना किसी भी वाहन को चलाना अवैध है

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा जनादेश है जो किसी को किसी विदेशी देश में किराए पर गाड़ी लेने या ड्राइव करने की अनुमति देता है। अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस के बिना किसी भी वाहन को चलाना अवैध है और यह भारत में आपके ड्राइविंग लाइसेंस जितना ही महत्व रखता है। नियमों का उल्लंघन करने वालों को सजा भी दी जाती है।

इसके लाभ

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में मान्य है और ये आठ उपलब्ध भाषाओं में ट्रांसलेटेड हैं।

1- आपको बता दें, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक आईडी के रुप में कार्य करता है।

2-विदेशों में गाड़ी चलाने की अनुमति प्रदान करता है।

3-विदेश में क्षति के मामले में बीमा मदद मिलती है।

 

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

Tags