Inkhabar
  • होम
  • Crime
  • गुजरात: सिंगर वैशाली बलसारा का शव बरामद, गला दबाकर की हत्या

गुजरात: सिंगर वैशाली बलसारा का शव बरामद, गला दबाकर की हत्या

नई दिल्ली: गुजरात की फेमस फोक सिंगर वैशाली बलसारा का शव कार से बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली शनिवार को घर से निकली थीं। लेट हो जाने पर वैशाली […]

vaishali murder
inkhbar News
  • Last Updated: August 30, 2022 17:00:52 IST

नई दिल्ली: गुजरात की फेमस फोक सिंगर वैशाली बलसारा का शव कार से बरामद हुआ है। जिसके बाद पूरे शहर में सनसनी मच गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उनकी हत्या गला दबाकर की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वैशाली शनिवार को घर से निकली थीं। लेट हो जाने पर वैशाली के पति हरेश ने उनसे मोबाइल पर कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था।

नदी के किनारे मिला शव

जब वैशाली ने फ़ोन नहीं उठाया तो करीब 2 बजे हरेश बलसारा ने वलसाड सिटी पुलिस को वैशाली के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की। फिर अगले ही दिन यानी रविवार को वलसाड के पारदी में नदी किनारे एक कार से संदिग्ध हालत में वैशाली का शव मिला।

पुलिस ने वैशाली की हत्या की जांच के लिए 8 टीम बनाई हुई है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस हत्या, पैसों के लेन-देन, आंतरिक कलह, अवैध संबंध सभी पहलुओं से जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें, 31 दिसंबर 2021 को नववर्ष की शराबपार्टी के चलते पुलिस ने वैशाली के घर पर छापा मारकर उन्हें दोस्तों के साथ नशे की हालत में पकडा था।

हरेश की दूसरी पत्नी है वैशाली

वैशाली की शादी साल 2011 में हरेश से हुई। दोनों की एक बेटी है। वहीं हरेश बलसारा को पहली पत्नी से भी एक बेटी हुई थी। हरेश और वैशाली अपनी दो बेटियों और माता-पिता के साथ रहा करते थे। वैशाली अपने पति के साथ गुजरात और आसपास के शहरों में शोज करती रहती थीं।

 

IND vs PAK: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के आते ही टीम से बाहर हुआ ये बेहतरीन खिलाड़ी, करियर पर लगी तलवार