Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Delhi में सरेआम दो करोड़ की Loot, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग

Delhi में सरेआम दो करोड़ की Loot, पुलिस को नहीं मिल रहा कोई सुराग

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को बड़ी लूट हुई है, राजधानी में बुधवार सुबह 4 बजे बदमाशों ने तकरीबन दो करोड़ की ज्वेलरी लूटी. कोरियर कंपनी के कर्मचारी तकरीबन दो करोड़ की ज्वेलरी डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए कोरियर बॉय की आँखों में […]

loot
inkhbar News
  • Last Updated: August 31, 2022 15:15:27 IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार को बड़ी लूट हुई है, राजधानी में बुधवार सुबह 4 बजे बदमाशों ने तकरीबन दो करोड़ की ज्वेलरी लूटी. कोरियर कंपनी के कर्मचारी तकरीबन दो करोड़ की ज्वेलरी डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए कोरियर बॉय की आँखों में मिर्ची पाउडर डाला और ज्वेलरी लूटकर पलक झपकते ही फरार हो गए. ये घटना दिल्ली के पहाड़गंज की बताई जा रही है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की कई टीमें लूटेरों की तलाश में लगी हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो बहुत जल्द लूटेरों को पकड़ लेंगे.

पहले भी हो चुकी है ऐसी लूट

बता दें, इससे पहले राजधानी में लूटेरों ने फ़िल्मी स्टाइल में लूट करने की कोशिश की थी. उस दौरान लूटेरों ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों का भेष धारण किया था और बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में छापेमारी करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था. दरअसल, दिल्ली के एक घर में कुछ बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने छापेमारी करने की कोशिश की और और पूरी फैमिली के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए थे. लेकिन इनके इस प्लान जानकारी पुलिस को लग गई, और असली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर क्या था, पुलिस की टीम ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर्स की टीम को धर दबोचा. इसी कड़ी में बीते दिनों बिहार में भी लूटेरों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी, लेकिन गाँव वालों की सूझ-बुझ से लूटेरे पकड़े गए थे.